IND vs BAN: अश्विन-जडेजा ने उधेड़ी बांग्लादेश की बखिया, तो इस भारतीय दिग्गज ने दोनों के रिटायरमेंट पर किया बड़ा ऐलान

Published - 20 Sep 2024, 10:37 AM

चेन्नई टेस्ट में शतक के बाद R Ashwin करने वाले हैं संन्यास का ऐलान! पूर्व दिग्गज के खुलासे से मची सन...

R Ashwin: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चेन्नई के मैदान पर जारी पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने शतकीय पारी खेल कर इस मुकाबले में अपनी टीम की वापसी कराई। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी अश्विन का पूरा साथ दिया और अर्तशतक जड़ा। अश्विन के छठे टेस्ट शतक के बाद हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने अश्विन और जडेजा के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है।

यह भी पढ़ेंः रविचंद्नन अश्विन का रिकॉर्ड

R Ashwin-Ravindra Jadeja की रिटायरमेंट पर इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्या कहा?

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेक कार्तिक (Dinesh Kartik) ने अश्विन की पारी की जमकर तारीफ की। इसके बाद उन्होंने कहा,

"हमारे पास बेहतरीन आलराउंडर हैं और इस लिस्ट में अक्षर पटेल भी हैं जो अभी खेल नहीं रहे हैं। कभी-कभी मुझे लगता है कि लोग तभी किसी को महत्व देते हैं, जब वो नहीं होते हैं. इससे इन दोनों खिलाड़ियों की अहमियत और बढ़ जाती है।"

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा,

"जब ये दोनों खिलाड़ी नहीं होंगे तो इनकी जरूरत की समझ आएगी, उम्मीद हैं ऐसा कुछ जल्दी न हो, ये दोनों हमेशा से भारत के लिए शानदार आल राउंडर रहे हैं।जब बांग्लादेश के गेंदबाज़ हावी थे तब संयम के साथ मैदान पर अपना विकेट बचाकर लगातार रन बनाते रहना अपने आप में कमाल है। इसके बाद एक समय आया जब विरोधी टीम ने हार मान लिया और जो चल रहा था उसे होने दिया। दोनों ही जैसे-जैसे रन बनाते गए वो और सहज हो गए।"

R Ashwin का शानदार शतक

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में अश्विन ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। भारत में यह उनका चौथी टेस्ट सेंचुरी है। उन्होंने विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए हैं जबकि एक शतक इंग्लैंड और एक टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा। उन्होंने 133 गेंदों पर 84.96 की स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए। इस दौरान इस दिग्गज खिलाड़ी ने 11 चौके और 2 छक्के लगाए।

जडेजा के साथ महत्त्वपूर्ण साझेदारी

इस मुकाबले में एक समय टीम इंडिया 144 के स्कोर पर 6 विकेट गवां चुकी थी। इसके बाद आर अश्विन (R Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra) ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी की। जडेजा ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 86 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 10 चौको और 2 छक्के शामिल रहे। इन दोनों ऑलराउंडर्स की बल्लेबाजी के दम पर ही भारत पहली पारी में 376 रन बना पाने में कामयाब हो पाया।

यह भी पढ़ेंः मोहम्मद सिराज की उल्टी गिनती शुरू, 20 साल का ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस, रूतुराज-रजत को दिन में दिखाए तारे

Tagged:

r ashwin IND vs BAN ravindra jadeja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.