IPL 2022: सचिन तेंदुलकर ने की दिनेश कार्तिक की जमकर तारीफ, बदले में मिला ये जबाव

Published - 17 Apr 2022, 10:34 AM

IPL 2022

IPL 2022: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने आरसीबी के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की जमकर तारीफ की है. इस सीजन में दिनेश कार्तिक ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से हर किसी को दीवाना बना लिया है. कार्तिक ने बतौर फिनिशर जबरदस्त प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तमाम दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है. उनकी तारीफ से दिनेश कार्तिक ने खुशी जताई है.

Dinesh Karthik ने सचिन की तारीफ पर दी प्रतिक्रिया

आरसीबी के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जारी है. आईपीएल का 27वां मुकाबला दिल्ली और बैंगलोर के बीच खेला. इस मैच में कार्तिक ने 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनकी बल्लबेजी देख क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी उनकी सराहना की.

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को अभी तक की तारीफों में सबसे ज्यादा सचिन तेंदुलकर की तारीफ पसंद आई. वहीं कार्तिक ने भी सचिन की प्रतिक्रिया पर जबाव देते हुए ट्विटर पर लिखा कि "अत्यधिक खुशी का अहसास जब गोट ऑफ़ क्रिकेट खुद आपकी सराहना करते हैं."

'दिनेश कार्तिक के पास 360 डिग्री खेलने की क्षमता है'

भारतीय पूर्व खिलाड़ी ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी के मुरीद हो गए. उन्होंने 100 एमबी ऐप और यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने आरसीबी के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की तारीफ करते हुए कहा कि,

'दिनेश कार्तिक के पास 360 डिग्री खेलने की क्षमता है, चाहे वह स्पिनर के खिलाफ हो या तेज गेंदबाज के खिलाफ. उसने पहली गेंद से आक्रमण करना शुरू किया. उसने शॉट का पहले से प्लान नहीं किया, वह गेंद का इंतजार करता है और अपना शॉट खेलता है. विश्व क्रिकेट में बहुत कम खिलाड़ी लाइन और लेंथ को उतनी ही तेजी से पिक करते हैं, जितनी तेजी से वह कर रहे हैं. वह गेंद के आने का इंतजार कर रहा है और फिर वह शॉट खेलता है.'

T20 WC में खेलने की पेश की दावेदारी

Dinesh Karthik Statement After Man Of the Match
Dinesh Karthik Statement After Man Of the Match

आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में ₹5.5 करोड़ में खरीदे गए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी योग्यता साबित कर दी है. और उनका फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम में चुना जा सकता है. उनके टी20 विश्व कप में खेलने को लेकर विराट कोहली भी कह बयान दे चुके हैं. दिनेश कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से टी20 विश्व कप में खेलने का दावेदारी पेश कर दी है.

Tagged:

Dinesh Karthik 2022 sachin tendulkar Sachin tendulkar Latest Statement
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर