भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 1 जून को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम के लिए 2004 में डेब्यू किया था और आखिरी मैच उन्होंने विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। कार्तिक नियमित रूप से भारतीय टीम का हिस्सा ना रहे हो, मगर उन्होंने समय-समय पर प्रदर्शन करके दिखाया है। आज इस खास मौके पर कार्तिक के बल्ले की बात बताते हैं, जिससे भले ही कार्तिक बड़ा स्कोर नहीं बना पाए, मगर रोहित शर्मा ने
Dinesh Karthik की उपलब्धियों पर एक नजर
विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। इसके बाद भले ही कार्तिक टीम के नियमित सदस्य ना रहे हो, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसे प्रदर्शन किए, जिसने उन्हें खास बना दिया। 2018 की निदाहास ट्रॉफी में आया उन्होंने फाइनल मैच की पारी शायद ही कोई कभी भुला सके।
कार्तिक ने सिर्फ 8 गेंदों पर 28 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। इसके अलावा 2007 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में उन्होंने भारत की ओर से सबसे ज्यादा तीन टेस्ट में 263 रन बनाए थे। कार्तिक टी20आई क्रिकेट में भारत के लिए मैन ऑफ दी मैच बनने वाले पहले क्रिकेटर हैं। वहीं कार्तिक 2007 टी20 विश्व कप जीतने वाली और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा भी रहे हैं।
कार्तिक के बल्ले से हिटमैन ने मचाया था धमाल
क्या आपको पता है कि दिनेश कार्तिक के बल्ले से हिटमैन रोहित शर्मा ने एक यादगार पारी खेली थी। इस बात का खुलासा खुद कार्तिक ने किया था। उन्होंने बताया कि 2007 टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के सामने रोहित शर्मा ने उनके ही बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली थी।
दरअसल, हर किसी का अपना गुड लक और बैड लक होता है। अब टी20 विश्व कप में जब रोहित ने कार्तिक से बल्ला मांगा था, तो वह उन्हें अपना बल्ला देने में झिझक रहे थे, क्योंकि वह उससे पहले शॉ पोलाक की गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट होकर आए थे। मगर फिर Dinesh Karthik के बल्ले से 40 गेंदों पर रोहित ने पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाकर भारत के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी।
भारत ने जीता था मुकाबला
2007 टी20 विश्व कप का लगभग हर एक भारत के लिए बहुत ही अहम था। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। जहां, रोहित शर्मा (50) और महेंद्र सिंह धोनी (45) रन के बीच हुई 85 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने स्कोरबोर्ड पर 154 रनों का लक्ष्य लगाया था। जवाब में प्रोटियाज की टीम 116-9 के स्कोर पर सिमट गई और भारत ने 37 रन से मैच जीता था और मैच में अर्धशतकीय पारी के लिए रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। Dinesh Karthik ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में कहा था कि,
"उसकी पहली इंटरनेशनल फिफ्टी मेरे बल्ले से लगी थी। मुझे इस बात का काफी गर्व है. मैं उस बैट से खेल रहा था और मैंने रोहित से कहा कि कितना खराब बल्ला है. और उसने कहा कि क्या, तुम्हें लगता है कि यह बल्ला सही नहीं है। इसे मुझे दो। इसलिए मैंने उसे दे दिया। उस दिन वह बल्ला लेकर खेलने उतरा और कमाल की पारी खेली। मेरे बल्ले को कोई क्रेडिट नहीं है।"