गिल या जायसवाल? चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपन, 5 महीने पहले ही कर दिया ऐलान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
dinesh-karthik-revealed-who-should-open-with-rohit-sharma-between-jaiswal-and-gill-in-champions-trophy-2025

Rohit Sharma: टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के लिए साल 2013 से ओपनिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं. मौजूदा समय में उनसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज कोई नजर नहीं आता है. वहीं पाकिस्तान में अगले साल जनवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज होना है.

भारत ने साल 2013 में इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. क्या इस बार फिर भारत दोबारा इतिहास रच पाएगा? लेकिन, उससे पहले एक सवाल उठ रहा हैं कि रोहित शर्मा के साथ उनका दूसरा जोड़ीदार कौन होगा? इस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा कर दिया है.

Rohit Sharma का जोड़ीदार कौन हौगा ?

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले एक सवाल काफी सामने आ रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जोड़ीदार कौन होना चाहिए? क्योंकि, कप्तान का ओपनिंग में उतरना तय है.
  • दूसरे छोर पर कौन खिलाड़ी होगा. मौजूदा समय में ओपनर के रूप में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल बड़े दावेदार है.
  • दोनों युवा खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ ओपन कर चुके हैं. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किसे मौका मिलेगा ?

दिनेश कार्तिक ने किया बड़ा खुलासा

  •  टीम इंडिया पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने क्रिकबज के एक शॉ में हिस्सा लिया.
  • जिसमें उनसे पूछा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुभमन गिल को मध्य क्रम में शामिल किया चाहिए या फिर यशस्वी जायस्वाल को रोहित रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग में उतना चाहिए.
  • इन सवालों का जबाव देते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी राय रखी और कहा,

''भारत का मध्य क्रम काफी मजबूत है. ऐसे में शुभमन गिल और रोहित शर्मा का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा है. हालांकि, जायसवाल के पास भी बड़ा मौका है. उन्हें बैकअप ओपनर के तौर पर रखना चाहिए. अगर गिल अच्छा नहीं करते हैं तो उन्हें आजमाया जा सकता है.'' 

गिल का बतौर ओपनर कुछ ऐसा है रिकॉर्ड

  • शुभमन गिल ने भारत के लिए वनडे में अभी तक ओपन नहीं किया है. लेकिन, नंबर-2 पर उन्होंने 43 मैच खेले हैं.
  • जिसमें 59.69 की औसत से 2149  रन बनाए हैं. जबकि टेस्ट में 3 मैचों आगाज किया, जिसमें कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. वहीं टी20 में भी इतने ही मैच खेले हैं

जायसवाल के शानदार हैं आकंड़े

  • जायसवाल भारत के नए ओपनर के तौर पर बनकर उबर हैं, उन्होंने अधिकांश अपने करियर के मैच पारी की शुरूआत करते हुए खेले हैं.
  • उन्होंने 9 टेस्ट की 14 पारियों में ओपन करते हुए 75.07  की औसत से 976 रन बनाए हैं.
  • जबिक ODI में 22 मैचों में पारी की शुरूआत की. जिसमें 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: टी20 और वनडे से एक साथ संन्यास लेंगे केएल राहुल, बोर्ड के दबाव में आकर किया ऐसा फैसला!

Rohit Sharma Dinesh Karthik yashasvi jaiswal shubman gill Champions trophy 2025