"मैं यादों को संभाले रखूंगा शुक्रिया दोस्तों", Dinesh Karthik इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास? सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

author-image
Mohit Kumar
New Update
Dinesh Karthik - Team india Member

साल 2022 में भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की नैशनल टीम में वापसी से हर कोई चौंक गया था। आईपीएल के 15वें सीजन से पहले कॉमेंट्री शुरू कर देने वाले इस खिलाड़ी को देखकर लगा ही नहीं कि अब वह दोबारा कभी टीम इंडिया के लिए खेल भी पाएंगे या नहीं। लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट बदली या कहे कि कार्तिक ने अपनी मेहनत से टीम इंडिया में जगह बनाई और टी20 वर्ल्ड कप 2022 भी खेल गए। लेकिन अब दिनेश कार्तिक ने एक ऐसा पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला ले लिया है।

Dinesh Karthik ने दिया संन्यास का संकेत

क्या दिनेश कार्तिक का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म? इंस्टाग्राम पर रहस्यमयी पोस्ट से फैंस के मन में उठे सवाल

दरअसल, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो साझा किया है। जिसकी शुरुआत में वह भारत की जर्सी में खड़े हुए हैं। इसके बाद टी20 विश्वकप 2022 के दौरान उनके खेलने की कुछ तस्वीरों के साथ ही तमाम टीम के साथियों के साथ तस्वीरें हैं। जिसमें युजवेन्द्र चहल, हार्दिक पंड्या, रविचन्द्रन अश्विन और हर्षल पटेल समेत तमाम खिलाड़ी मौजूद है। इस वीडियो को साझा करत हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि,

भारत के लिए टी20 विश्व कप खेलने के लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत की और ऐसा करना गर्व की अनुभूति थी... हम विश्वकप जीतने से चूक गए, लेकिन इसने मेरे जीवन को संजोने के लिए कई यादों से भर दिया। मेरे सभी साथी खिलाड़ियों, कोचों, दोस्तों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से समर्थन के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद। ♥️

गौरतलब है कि इस कैप्शन से संकेत मिल रहे हैं कि दिनेश कार्तिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि अभी तक इसको लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक सूचना हासिल नहीं हुई है।

IPL 2022 से Dinesh Karthik ने किया था कमबैक

IPL 2022: If Dinesh Karthik's Form Continues, It Is A Headache For Indian Team- Shaun Pollock

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2022 में धाकड़ प्रदर्शन के बूते भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी। इस सीजन की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनके ऊपर दांव खेला। जिसे सही साबित करते हुए उन्होंने अपने दम पर आरसीबी को मुकाबले जिताए। बतौर फिनिशर कार्तिक ने 16 मैचों में 183 के अद्भुत स्ट्राइक रेट के साथ 330 रन बनाए। जिसके चलते उनकी टीम इंडिया में फिनिशर की भूमिका के लिए ही वापसी हुई।

यह भी पढ़ें - IPL में Nicholas Pooran को रिलीज कर SRH ने खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी, T10 लीग में महज 13 गेंदो में ठोके 68 रन

टीम इंडिया में वापसी के बाद भी बिखेरा जलवा

T20 World Cup 2022: The Dinesh Karthik story, a stunning comeback at 37 in Dhoni's earlier role as the finisher

3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी के बाद भी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का बल्ला आग उगल रहा था। आईपीएल 2022 के ठीक बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें खेलने का मौका मिला। इसी सीरीज में उन्होंने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक जमाया है। इस साल उन्होंने 23 पारियों में 307 रन बनाए, हालांकि विश्वकप 2022 में वह मौकों को भुना नहीं सके। बात की जाए कार्तिक के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने साल 2004 में पदार्पण करने के बाद 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें - “मैं वापसी करना चाहता हूं”, प्लेइंग-XI में लगातार नज़रअंदाज हो Samson को लेकर छलका Manish Pandey का दर्द, दिया भावुक बयान

bcci team india Dinesh Karthik Indian National Cricket team