'मैं टीम को चैम्पियन बनाना चाहता था', राजस्थान से मिली हार के बाद टूटा कार्तिक का दिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022

विस्फोटक बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभाई है. इस सीजन में आरसीबी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन, दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जिससे फाफ की अगुवाई में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला आईपीएल का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. जिस पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ा रिएक्शन दिया है.

RCB में शामिल होने पर Dinesh Karthik को मिला खूब प्यार

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इस सीजन में आरसीबी के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. इनकी बल्लेबाजी की तारीफ खुद कप्तान फाफ भी कई बार चुके हैं. दिनेश कार्तिक का व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतरीन रहा. उन्होंने फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई. टीम के आईपीएल 2022 प्लेऑफ में पहुंचने में दिनेश कार्तिक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हालांकि, क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद यह खिलाड़ी काफी दुखी नजर आया. दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के एक वीडियो में कहा कि,

 'मैं बहुत निराश हूं. क्योंकि, ये इस तरह के सीजन हैं जहां आप दूर तक जाना चाहते है.मैं कई टीमों का हिस्सा रहा हूं, लेकिन सभी टीमों में इस टीम के सबसे अच्छे प्रशंसक हैं. क्योंकि मैदान में मुझे जो उत्साह मिला, प्रशंसकों के बिना इस उम्र में मैं जो हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं उसे हासिल करने के लिए खुद को आगे नहीं बढ़ा पाऊंगा. वह मुझे कहीं और नहीं मिला है. मैं वास्तव में आभारी हूं' 

दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी ने जीता फैंस का दिल

Dinesh Karthik is better than Liam Lvingstone Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल मेगा नीलामी में 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. दिनेश कार्तिन ने इस सीजन में पैस वसूल प्रदर्शन किया है. लेकिन वह राजस्थान के खिलाफ अच्छी पारी नहीं खेल पाए. जिसके लिए उन्हें हमेशा मलाल रहेगा. बैंगलोर के पास इस साल आईपीएल का खिताब जीतने का अच्छा चांस था. मगर वह उनके हाथों से निकल गया.

दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस से काफी प्यार मिला है. उनकी बल्लेबाजी ने फैंस को उनका मुरीद बना लिया. उनकी दमदार बल्लेबाजी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वहीं दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस सीजन में 16 पारियों में 330 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 27 चौके और 22 छक्के देखने को मिले.

Dinesh Karthik Dinesh Karthik Latest Statement Dinesh Karthik latest news Dinesh Karthik Latest update