IPL 2022: 'धोनी की जगह दिनेश कार्तिक होते तो वर्ल्डकप जीत जाती इंडिया,' हिटिंग बल्लेबाजी पर आई ऐसी प्रतिक्रिया

author-image
Rahil Sayed
New Update
IPL 2022: 'वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक खेलेंगे या नहीं', विराट कोहली ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा! 

Dinesh Karthik: आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को 5.50 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था. कार्तिक ने अब तक आईपीएल 2022 में खेले गए तीनों मुकाबले में अपने इस प्राइस टैग को जस्टिफाई किया है. दिनेश (Dinesh Karthik) ने आरसीबी के लिए तीनों मुकाबलों में फिनिशर का रोल निभाया है और टीम को 2 बार मुक़ाबला अपने दम पर जिताया है.

आईपीएल में जमकर बोल रहा है Dinesh Karthik का बल्ला

Dinesh Karthik

आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस साल आईपीएल में आरसीबी के लिए लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और बतौर फिनिशर टीम में खेल रहे हैं. इस भूमिका में कार्तिक का गेम और भी निखर कर सबके सामने आया है. ग़ौरतलब है कि दिनेश कार्तिक को अब तक 3 मुकाबलों में कोई भी गेंदबाज़ आउट नहीं कर पाया है. तीनों मुकाबले में डीके मैदान से नॉट आउट ही बाहर गए हैं. पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ कार्तिक ने महज़ 14 गेंदों पर 32 रन बनाए थे. जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे.

वहीं केकेआर के खिलाफ भी अंत में आकर 7 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाकर टीम को मैच जितवाकर ले गए थे. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तो इन्होंने धागा ही खोल दिया. 7 चौके और 1 छक्का लगाकर दिनेश कार्तिक ने मात्र 23 गेंदों में 44 रन बना दिए, और आरसीबी को हारा हुआ मुक़ाबला जितवा दिया. जिसके चलते इनको "मैन ऑफ़ द मैच" के खिताब से नवाज़ा गया. ऐसे में अब दिनेश कार्तिक की हवा सोशल मीडिया पर चारों ओर बनी हुई है. फैंस उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. आइये आप को दिखाते हैं कि फैंस कार्तिक की कैसे सरहाना कर रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/goatatund318/status/1511394822313033743

MS Dhoni ipl Dinesh Karthik IPL 2022