टीम इंडिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में एक भारतीय खिलाड़ी की गेंदबाजी पर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल इस सीरीज में सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके बूते पर ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टेस्ट मुकाबलों को 3 दिन फतह कर लिया. उसके बावजूद भी DK टीम भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले गेंदबाज की बॉलिंग पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं.
Dinesh Karthik ने इस गेंदबाज पर साधा निशाना
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टीम इंडिया से भले ही बाहर चल रहे हो, लेकिन उन्होंने अपने बयान से बवाल मचा दिया है. DK किसी और खिलाड़ी नहीं बल्कि भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की गेंदबाजी पर निशाना साधा है. न अश्विन दुनिया के सबसे खतरनाक स्पिनरों में से एक हैं, जो विरोधी टीम के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख देते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में खेले गए मुकाबले में किया. उसके बावजूद भी कार्तिक ने सनसनी मचा देने वाला बयान देते हुए कहा कि,
''दिल्ली टेस्ट मैच में दूसरी पारी के दौरान रविचंद्रन अश्विन बहुत पहले ही ट्रैविस हेड को आउट कर सकते थे, लेकिन ट्रैविस हेड ने रविचंद्रन अश्विन को काफी अच्छी तरह से खेला. ट्रैविस हेड ने आगे निकल कर क्रीज का प्रयोग किया. हालांकि अभी भी अश्विन ऑस्ट्रेलिया के लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने लेंथ को थोड़ा और कम करना होगा.''
BGT ट्रॉफी में अश्विन की फिरकी पर नाचे कंगारू
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कमान की गेंदबाजी की है. उन्होंने अपनी बॉलिंग के सामने कंगारू बल्लेबाजों की जमकर परीक्षा ली.
उन्होंने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 8 जबकि दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 2 टेस्ट में 14 विकेट अपने खाते में जोड़े. बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने 90 टेस्ट मैचों में 463 विकेट हासिल किए हैं और 3103 रन भी बनाए हैं.