दिनेश कार्तिक ने जय शाह को मारा ताना, इस खिलाड़ी का चयन न होने पर जताई नाराजगी, सुनाई जमकर खरी खोटी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
दिनेश कार्तिक ने जय शाह को मारा ताना, इस खिलाड़ी का चयन न होने पर जताई नाराजगी, सुनाई जमकर खरी खोटी

Dinesh Karthik: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद फिलहाल आलोचना का शिकार है. इस टेस्ट में टीम इंडिया  हार के अलावा प्लेइंग XI में खिलाड़ियों के चयन को लेकर भी आलोचना का सामना कर रही है. फाइनल मुकाबले के लिए टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का चयन नहीं होना एक बड़े विवाद का मुद्दा बन गया है और इस फैसले को भारत की हार का एक बड़ा कारण बताया जा रहा है. अब विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी चयनकर्ताओं पर सवाल उठाया है और उनपर तंज कसा है.

दिनेश कार्तिक ने चयनकर्ताओं पर कसा तंज

Dinesh Karthik

भारत में अब डोमेस्टिक सीजन शुरु हो रहा है. इसके लिए खिलाड़ियों का चयन हो रहा है. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बाबा इंद्रजीत के चयन न होने पर चयनकर्ताओं पर सवाल उठाया है. अपने ट्वीट उन्होंने लिखा है, 'आजकल मैं चयन समितियों को नहीं समझ पा रहा हूँ, मार्च 2023 के पहले सप्ताह में बाबा इंद्रजीत रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से मध्यप्रदेश के विरुद्ध खेले थे उसके बाद से कोई भी प्रथम श्रेणी का मैच नहीं खेला गया है लेकिन उन्हें दलिप ट्रॉफी के लिए साउथ जोन की टीम में नहीं चुना गया है. क्या कोई बता सकता है ऐसा क्यों हुआ.'

WTC फाइनल के दौरान कमेंट्री करते दिखे दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

बात अगर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की करें तो धीरे धीरे वे क्रिकेट के मैदान से कमेंट्री के मैदान में अपनी पैठ जमाते हुए दिख रहे हैं. हाल में वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान अंग्रेजी कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे. इसके पहले भी वे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कमेंट्री करते दिखे जहां उनके और मार्क वॉ के बीच का तर्क काफी वायरल हुआ था. दिनेश कार्तिक के शॉट की तरह उनकी कमेंट्री भी काफी पसंद की जाती है.

IPL 2023 रहा निराशाजनक

Dinesh Karthik

बतौर खिलाड़ी बात करें तो दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आखिरी बार IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे. ये सीजन उनके लिए निराशाजनक रहा और वे सीजन के सर्वाधिक फ्लॉप खिलाडियों में से एक रहे. वहीं अगर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से उन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- WTC में मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, एशिया कप से पहले पूरी तरह फिट हुआ ये खतरनाक ऑलराउंडर

Dinesh Karthik