'अच्छी तरह से असफलताओं से निपट लेते हैं', DK ने खोला टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का राज़

Published - 31 Jul 2022, 06:28 AM

क्रिकेट के 5 मशहूर खिलाड़ी जो लंबे समय तक ODI खेलने के बाद भी नहीं जड़ सके शतक, लिस्ट में भारतीय भी...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीज़न तक ऐसा लग रहा था कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया है। लेकिन 37 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने आईपीएल के 15वें सीजन में अपना विस्फोटक प्रदर्शन दिखाया जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में भारत के नंबर 1 'फिनिशर' के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, डीके ने अपनी इस परफॉर्मेंस का क्रेडिट टीम कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को दिया।

Dinesh Karthik ने इन्हें दिया अपनी दमदार फॉर्म का क्रेडिट

Dinesh Karthik

Bcci.tv पर, कार्तिक (Dinesh Karthik) से रविचंद्रन अश्विन ने पूछा कि वर्तमान भारतीय सेटअप उस सेटअप से कैसे अलग है जो उन्होंने अतीत में खेला है। इस दिग्गज खिलाड़ी का जवाब देते हुए कहा,

"यह भारतीय टीम बहुत अलग है (पिछली टीमों की तुलना में)। मैं वास्तव में इस सेटअप का आनंद ले रहा हूं। कोच और कप्तान के मामले में जिस तरह की शांति नजर आ रही है, उसका काफी श्रेय उन दोनों को जाता है। उन्होंने एक ऐसा माहौल तैयार किया है, जहां वे काफी अच्छे तरीके से असफलता से निपट रहे हैं।"

Dinesh Karthik ने ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर किया खुलासा

hardik pandya dinesh karthik

तमिलनाडु के बल्लेबाज ने आगे बातचीत करते हुए ये बताया है कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसे रहता है। अनुभवी बल्लेबाज ने कहा,

"वे बोर्ड में ऐसे लोगों को भी ला रहे हैं जो खिलाड़ियों को खुद बनने की कोशिश करने में मदद कर सकते हैं। यह कुछ ऐसा था जो पहले गायब हो सकता था। कई बार जब मैंने अच्छा नहीं किया, तब भी मुझे लगा कि मेरे साथ व्यवहार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत ही शांत और अच्छा है।"

Dinesh Karthik टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बयान

 Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक ने माना कि आखिरी और मुख्य लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना है। उन्होंने कहा,

"यह एक यात्रा है। आप (अश्विन) भी कई टीमों का हिस्सा रहे हैं। मुझे यकीन है कि आप भी अंतर जानते हैं। ये सभी छोटे टिक बॉक्स हैं जो खेल के इस चरण में हमारे पास होने चाहिए। लेकिन जाहिर है, अंतिम लक्ष्य वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना है। मुझे यकीन है कि हम दोनों को इसमें एक छोटी सी भूमिका निभानी है।"

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास शुरुआत नहीं मिली। टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। वहीं, दिनेश कार्तिक ने टीम की पारी का अंत शनदार अंदाज में किया। उन्होंने टीम के लिए दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 14 गेंदों में 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

Tagged:

indian cricket team team india Dinesh Karthik Dinesh Karthik 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर