विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिनेश कार्तिक बने तमिलनाडु के कप्तान, आर अश्विन और मुरली विजय भी टीम में शामिल
Published - 09 Sep 2019, 11:46 AM

Table of Contents
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु ने संभावित नामों की घोषणा कर दी है. इसी के साथ दिनेश कार्तिक को अपना कप्तान नियुक्त किया है. विजय हजारे टूर्नामेंट 24 सितम्बर से 16 तक अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. दिनेश कार्तिक कई घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं. विश्व कप 2019 के बाद दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.
दिनेश कार्तिक करेंगे टीम की कप्तानी और यह होंगे कोच
तमिलनाडु के मुख्य चयनकर्ता एम सेंतिलनाथन के अनुसार, ‘दिनेश के अनुभव से टीम और खिलाड़ियों को फायदा मिलेंगा.’
टीम का नेतृत्व के दिनेश कार्तिक करेंगे, जबकि तमिलनाडु के पूर्व ऑलराउंडर डी वासु कोच हैं. टीम में सी हरि निशांत शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में टीएनपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है. तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सूची में भारत के बाहर के खिलाड़ी एम विजय और अभिनव मुकुंद भी शामिल हैं.
भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर और एम एस वाशिंगटन सुंदर को रविवार को तमिलनाडु में संभावित खिलाड़ियों की सूची में नामित किया गया था, जो इस महीने के अंत में शुरू होगा.
विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत इसी महीने 24 सितंबर को हो रही है. इसका फाइनल मुकाबला अगले महीने 25 अक्टूबर को खेला जायेगा.
इंग्लैंड से लौट लीग के लिए तैयार होंगे रविचंद्रन आश्विन
वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. दोनों ही टेस्ट मैच में जगह जडेजा को लिया गया था. इसके बाद ऐसी खबर सामने आ रही थी कि आश्विन को भारतीय टीम में जगह न मिलने के कारण वह इंग्लैंड चले गए थे और वहां जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने लगे थे.
दिनेश कार्तिक के साथ यह होगी यह टीम
दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, अभिनव मुकुंद, एन जगदीसन, बी अपराजित, आर अश्विन, एमएस वाशिंगटन सुंदर, वी गंगा श्रीधर राजू, सी हरि निशांत, प्रधान रंजन पॉल, एसएलोकेश्वर, के मुकुंथ, एम विजय, टी नटराजन, के विग्नेश, एम। मोहम्मद, अभिषेक तंवर, जे कौसिक, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ और एम अश्विन.