दिनेश कार्तिक ने चुने वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल खेलने के दावेदार, पाकिस्तान को बाहर कर इन 4 टीमों को दी जगह

author-image
Rubin Ahmad
New Update
दिनेश कार्तिक ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, इन चारो टीमों के बीच खेला जा सकता है सेमीफाइनल 

World Cup 2023: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इस विश्व कप की शुरूआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें  आमने-सामने होगी. शेड्यूल रिलीज किए जाने के बाद फैंस से लेकर क्रिकेटरों से विजेता टीम को लेकर अपनी राय साझा करनी शुरू कर दी है. वहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उन 4 टीमों के नाम बताए हैं. जिनके बीच सेमीफाइनल खेला जा सकता है.

Dinesh Karthik ने World Cup 2023 पर की भविष्यवाणी

दिनेश कार्तिक ने 3 अनकैप्ड युवा प्लेयर्स के नाम किया खुलासा, जो आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए WTC में होंगे बड़े चहेरे दिनेश कार्तिक

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में होना है.जिसके लिए टीम इडिया को फेवरेट टीम माना जा रहा है. भारत में भारत को हराना किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इसीलिए भारत को विश्व विजेता के रूप में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने विश्व कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. कार्तिक ने इस बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें के नाम बताए हैं. जिसमें  उन्होंने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड को चुना है. जबकि चौथी टीम के रूप में कार्तिक ने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका में  पिक किया है, इन दोनों में कोई एक चौथी टीम हो सकती है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी अभियान की शुरूआत

Team india

मिशन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के टीम इंडिया ने पूरी तरह से कमर कस ली है. भारतयी टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. दोनों टीमों के बीच हाल ही में WTC फाइनल खेला गया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम रोहित शर्मा एंड कंपनी पर भारी पड़ी थी. ऐसे में टीम इंडिया विश्व कप में अपना हिसाब चुकता कर सकती है. जबकि 15 अक्टूबर से अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेली. इस महामुकाबले का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. दोनों टीमों के बीच फैंस को एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़े; भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होगा महामुकाबला, PCB ने जिस बात का जताया था डर, ICC ने वही कर दिया पाक को झटका

indian cricket team Dinesh Karthik World Cup 2023