संजू सैमसन के शतक को देख भावुक हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर अगरकर को लगाई फटकार

author-image
Nishant Kumar
New Update
dinesh karthik praised sanju samson brilliant innings against south africa

Sanju Samson: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत सीरीज भी 2-1 से जीतने में कामयाब रहा. सीरीज के तीसरे मैच में संजू सैमसन भारत के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज थे. उनके शानदार शतक की बदौलत ही भारत यह मैच जीतने में सफल रहा. आपको बता दें कि केरल के इस खिलाड़ी का 8 साल के लंबे करियर में यह पहला शतक था. इस प्रदर्शन के बाद खिलाड़ी की हर तरफ तारीफ हो रही है. इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने भी उनकी तारीफ की है.

इस खिलाड़ी ने Sanju Samson की शानदार पारी की जमकर तारीफ की

publive-image

मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के 5वें ओवर में संजू सैमसन (Sanju Samson ) बल्लेबाजी करने आए थे. इसके बाद 114 गेंदों पर 108 रन बनाकर भारत को कुल 296 रन बनाने में मदद की. इस प्रदर्शन के बाद क्रिकेटर से एक्सपर्ट बने दिनेश कार्तिक ने सैमसन की जमकर तारीफ की. उन्होंने यह भी कहा कि इस बल्लेबाज ने दिखाया कि दुनिया भर में उनके समर्थकों का एक वफादार समूह क्यों है.

"संजू के बड़े खिलाड़ी हैं जितने ही समर्थक हैं"- दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक ने संजू सैमसन की तारीफ करते हुए कहा-

''संजू सैमसन (Sanju Samson) कई सालों से भारतीय टीम में हैं कई देशों के टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहे हैं. दुनिया उनके बारे में खूब बातें करती है उनके बड़े खिलाड़ी जितने ही समर्थक हैं. उनको बहुत सारा प्यार और स्नेह. उन्होंने आज दिखाया कि उनके पास ऐसा क्यों है. श्रृंखला के निर्णायक मैच में उन्हें नंबर 3 पर मौका मिलता है, जिसके साथ वह बहुत सहज हैं.

केएल राहुल के साथ 52 रन की दबाव वाली साझेदारी की, लेकिन 19वें ओवर में जब केएल राहुल आउट हो गए. तो सैमसन ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 19-35 ओवर के बीच दबाव कम किया. उस समय उन्हें बाउंड्री नहीं मिल रही थीं. लेकिन वह रन बना रहे थे.''

Sanju Samson को मिला तिलक वर्मा का समर्थन

गौरतलब है कि संजू सैमसन  (Sanju Samson)  ने अपने पहले शतक में कुल 108 रन बनाए. इस दौरान सैमसन को तिलक वर्मा का साथ मिला. लेकिन इस युवा खिलाड़ी के आउट होने के बाद संजू ने खुद भारत की पारी को आगे बढ़ाया. आपको बता दें कि वर्मा ने 77 गेंदों में 52 रन जोड़े. सैमसन और तिलक ने 116 रन जोड़े और आखिरी 6-7 ओवर में 60 रन बने.

सैमसन ने अपनी पारी की शुरुआत में जोखिम नहीं लिया क्योंकि उन्हें पता था कि वह मैच के बाद के चरणों में स्कोरिंग दर बढ़ा सकते हैं. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बाकी काम किया और दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 218 रन पर आउट कर 78 रन से मैच जीत लिया. इसे मेरे नाम कर दिया.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने धोनी के चेले को किया बाहर, तो गौतम गंभीर ने लगाई कप्तान को लताड़, बोले – “मुझे समझ नहीं आता कि”

team india Dinesh Karthik Sanju Samson South Africa Vs India sa vs ind