'ड्रेसिंग रूम के माहौल ने की मेरी मदद...' DINESH KARTHIK ने खोला अपने विस्फोटक प्रदर्शन का राज
Published - 17 Jun 2022, 06:37 PM

DINESH KARTHIK ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में अपना दमदार प्रदर्शन दिखा टीम इंडिया को अहम जीत दिलाई। उन्होंने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेल भारतीय टीम को 169 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की। दिनेश कार्तिक ने अफ्रीका के खिलाफ 55 रनों की पारी खेली। टीम की जीत में अहम योगदान के लिए दिनेश को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। तो आइए जानते हैं कि दिनेश का इस बारे में क्या कहना है….
DINESH KARTHIK ने अपनी विस्फोटक पारी को लेकर दिया बयान
दिनेश कार्तिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन दिखाया। उनके इस प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं, उन्होंने (DINESH KARTHIK) अपने इस प्रदर्शन को लेकर मैच खत्म होने के बाद मैच प्रेज़न्टैशन में कहा कि,
"ऐसे प्रदर्शन के बाद अच्छा लगता है। मैं इस सेटअप में बहुत सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। पिछले मैच में चीजें योजना के अनुसार नहीं चलीं, लेकिन मैंने आज जाकर खुद को व्यक्त किया। मुझे लगता है कि डीके थोड़ा बेहतर सोच रहा है। वह परिस्थितियों को अच्छी तरह से एनलाइस करने में सक्षम है और यह अभ्यास के साथ आता है।"
"मेरे प्रदर्शन का क्रेडिट मैं टीम कोच को देता हूं। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और हमारे लिए मुश्किल खड़ी की। यह बल्लेबाजी करने के लिए कठिन पिच थी। यहां बाऊंदरीज मारना मुश्किल था। हमारे सलामी बल्लेबाज आमतौर पर हमें अच्छी शुरुआत दिलाने में सफल रहे हैं। जब मैं हार्दिक के साथ साझेदारी के लिए गया तो मुझे अपना समय लेने के लिए कहा।"
'बेंगलुरु मेरा होम ग्राउन्ड है': DINESH KARTHIK
मैच प्रेज़न्टैशन में अपने खेल प्रदर्शन को लेकर दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) ने आगे बोला,
"बेंगलुरु मेरे लिए होम ग्राउंड है। मैं आरसीबी के साथ नहीं खेला हूं, लेकिन वहां काफी खेला हूं। बायलेटरल सीरीज को फाइनल मैच तक जाते हुए देखना अच्छा है। तीसरे और चौथे गेम में दबाव को बदलते हुए देखना कुछ ऐसा था जिसे हम पसंद करेंगे। राहुल द्रविड़ को भी क्रेडिट जाता है। ड्रेसिंग रूम अभी एक शांत जगह है। दबाव में उभर कैसे कर आना है ये सीखना बेहद महत्वपूर्ण है। यह सुरक्षित और फजी लगता है। वो क्लियरिटी और पर्यावरण ने मदद की।"
डीके ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया। अपना विस्फोटक प्रदर्शन दिखाते हुए दिनेश ने अपने टी20 करियर का पहला पचासा भी जड़ा। टीम के लिए पारी का शानदार अंदाज में अंत करते हुए दिनेश कार्तिक ने 27 गेंद का सामना करते हुए 55 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के बरसाए।
Tagged:
Dinesh Karthik Latest Statement Dinesh Karthik Dinesh Karthik 2022 Dinesh Karthik Latest Interviewऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर