'मैं सिलेक्टर होता तो DK को T20 वर्ल्ड कप में...' कार्तिक के सेलेक्शन पर गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

Published - 12 May 2022, 08:53 AM

Dinesh Karthik

Dinesh Karthik: आईपीएल 2022 में कई युवा खिलाड़ी उभर कर आए तो कई पुराने खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन में धार दिखाई। इन्हीं में से एक दिनेश कार्तिक भी हैं। उन्होंने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। कार्तिक ने आखिरी ओवर में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने और टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। जिसके बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या कार्तिक आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे या नहीं? टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट सुनील गावस्कर ने इस बारे में अपनी राय दी है और यह भी बताया है कि अगर वह चयनकर्ता होते तो क्या करते।

Dinesh Karthik को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

Dinesh Karthik

गावस्कर और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पिछले साल इंग्लैंड में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स साझा किया था। सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर वह सिलेक्टर होते तो वो कार्तिक को टी-20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा जरूर बनाते। इस बारे में बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा,

'इंग्लैंड में पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में हमने साथ में कमेंट्री की थी, उससे पहले हम लोगों ने काफी समय साथ बिताया था, हम क्वारंटाइन में थे। मैं जानता हूं कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 और 2022 खेलने के लिए वह कितने प्रतिबद्ध थे।

2021 टी20 वर्ल्ड कप वह नहीं खेल सके, लेकिन इस साल उन्होंने आईपीएल 2022 में जिस तरह का खेल दिखाया है, अगर मैं सिलेक्टर होता तो मैं उन्हें जरूर इस साल के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुन लेता।'

गावस्कर ने Dinesh Karthik की फॉर्म को बताया क्लासी

Dinesh Karthik

आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 12 मैचों में 68.50 की औसत से और 200 के स्ट्राइक रेट से कुल 274 रन बनाए है। इन मैचों के दौरान आठ बार नॉटआउट रहे हैं। उनके प्रदर्शन को लेकर सुनील ने अपने बयान में कहा कि फॉर्म टेंपरेरी हैं लेकिन क्लास पर्मानेंट है। सुनील ने कहा,

'फॉर्म बहुत जरूरी होती है, कहा जाता है कि फॉर्म टेंपरेरी है और क्लास पर्मानेंट है, लेकिन अगर क्लासी खिलाड़ी फॉर्म में हो, तो उसे जरूर टीम में चुना जाना चाहिए। जिस तरह से वह इन दिनों बैटिंग कर रहे हैं, उन्हें बल्लेबाज के तौर पर टीम में चुना जाना चाहिए और फिर विकेटकीपिंग ऑप्शनल होनी चाहिए।

आप उनकी उम्र के बारे में मत सोचिए, वह 20 ओवर विकेटकीपिंग करते हैं और फिर बैटिंग भी करते हैं, वह भी इतनी गर्म परिस्थितियों में। उनको उनकी फॉर्म के आधार पर देखा जाना चाहिए। विकेटकीपर के ऑप्शन देखें तो केएल राहुल अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन ऋषभ पंत की बात करें तो उनकी फॉर्म थोड़ी हिली हुई है।'

Tagged:

IPL 2022 Dinesh Karthik T20 World Cup 2022 sunil gavaskar
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर