New Update
Dinesh Karthik: रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 जीता। इस टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया, इसलिए सूर्यकुमार यादव को T20 टीम का कप्तान बनाया गया। रोहित शर्मा अभी भी वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं। रोहित अगले कुछ सालों में वनडे और टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में भारत की कप्तानी खाली हो जाएगी। इस पद को कौन संभालेगा, इसे लेकर दिनेश कार्तिक ने 2 विकल्प सुझाए हैं।
Dinesh Karthik ने कप्तान को लेकर की भविष्यवाणी
- क्रिकबज के एक कार्यक्रम में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से पूछा गया कि भारतीय टीम का ऑल फॉर्मेट कप्तान कौन होगा?
- इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम सुझाया है।
इन 2 खिलाड़ियों को बताया अगला कप्तान
- दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा, 'मेरे दिमाग में 2 युवा खिलाड़ी हैं।
- इनमें तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की अगुआई करने का हुनर है। पहले हैं ऋषभ पंत और दूसरे हैं शुभमन गिल।
- दोनों ही आईपीएल टीमों के कप्तान हैं और दोनों को ही भारतीय टीम की अगुआई करने का अनुभव है।
- मुझे लगता है कि सही समय आने पर दोनों को ही भारतीय टीम की अगुआई करने का मौका मिलेगा।'
IPL में कप्तानी करते हैं दोनों
- फिलहाल सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं। रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं।
- ऋषभ पंत और शुभमन गिल की बात करें तो गिल आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की अगुआई कर रहे हैं।
- ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं, इसलिए दोनों के पास नेतृत्व का अनुभव है। लेकिन दोनों की कप्तानी में टीम ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है।
- पंत दो साल से दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं। गिल आईपीएल 2024 से कप्तान की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ऐसे में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने दोनों खिलाड़ियों को लेकर जो भविष्यवाणी की है, वह महज जल्दबाजी है।
IND vs BAN टेस्ट सीरीज -
- गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।
- इस सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। हालांकि टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान का चयन नहीं किया गया है।
- इससे पहले जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के उपकप्तान थे। लेकिन उनके नाम के आगे उपकप्तान का जिक्र नहीं है।
ये भी पढ़ें : 26 साल के गेंदबाज ने अर्शदीप सिंह और खलील का किया पत्ता साफ, बांग्लादेश के खिलाफ सीधे टेस्ट सीरीज का कटाया टिकट