New Update
Dinesh Karthik: क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक क्रिकेटर्स रहे हैं. जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से फैंस के दिलों पर अमिट छाप छोटी. इस दौरान कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी बने, जिन्हें तोड़ पाना किसी प्लेयर्स के लिए किसी सपने से कम नहीं है. यही कारण है कि उन्हें आज भी याद किया जाता है. इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस खिलाड़ी को दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना है. आइए जानते हैं उस धुरंधर के बारे में...
Dinesh Karthik ने चुना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
- दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कॉमेंट्री और टीवीज शॉ पर खुलकर अपनी राय रखते हैं.
- जिसके लिए उन्हें काफी पसंद किया जाता है. हाल में एक इंटरव्यू में उनसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
''अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो जो रुट बेहतर नजर आते हैं. खासकर टेस्ट फॉर्मेट में वे काफी आगे हैं लेकिन अगर मुझे किसी एक खिलाड़ी को चुनना है तो मैं विराट कोहली को चुनूंगा.''
''मैंने विराट को खेलते हुए देखा है''
- विराट कोहली मॉर्डन क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उनका सचिन तेंदुलकर के बाद विश्व में दूसरे स्थान पर नाम आता है.
- दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के साथ काफी खेले हैं.
- दोनों खिलाड़ी अच्छे दोस्त हैं. कार्तिक जानते हैं कि आकड़े भले ही जो रूट के अच्छे हो. लेकिन, विराट उनसे बेहतर बल्लेबाज है.
''मुझे जीवन भर किसी एक खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करना सबसे अधिक पसंद होगा तो वो विराट कोहली होंगे.''
जो रूट ने हाल ही में विराट को छोड़ा पीछे
- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके बल्ले से दनादन रन निकल रहे हैं.
- उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जमाया. जबकि एक अर्धशकीय पारी खेली.
- इसी के साथ उन्होंने टेस्ट में विराट कोहली से ज्यादा शतक जड़ने का करिश्मा कर दिया. बता दें कि 34 शतक हो गए हैं.
- जबकि विराट कोहली के 29 शतक है जो रूट विराट 5 शतक आगे हैं.