केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने बताया, क्यों इतनी बड़ी रकम देकर पैट कमिंस को खरीदा
Published - 28 Aug 2020, 07:55 AM

Table of Contents
आईपीएल 2020 की तैयारियां जोरों पर हैं। सभी टीमें यूएई पहुंचकर क्वारेंटीन अवधि पूरी करके मैदान पर उतर रही हैं। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने पैट कमिंस व इयोन मोर्गन के साथ खेलने की इच्छा जताई है। साथ ही उन्होंने अपनी टीम में शामिल तेज गेंदबाज कमिंस को बेस्ट गेंदबाज भी बताया है। सात ही वह इंग्लिश कप्तान मोर्गन से सीखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
पैट कमिंस हैं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
आईपीएल 2020 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 15 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। इसी के साथ कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। अब फिलहाल आईपीएल 2020 के लिए कमिंस अपनी टीम से नहीं जुड़े हैं, मगर इससे पहले कमिंस केकेआर के लिए खेल 2014-2015 में केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं।
यकीनन कमिंस के टीम में शामिल होने से केकेआर की तेज गेंदबाजी इकाई काफी मजबूत हो गई है। अब टीम के कप्तान दिनेशा कार्तिक ने कमिंस की तारीफ करते हुए कार्तिक ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर,
"हम किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते थे जो शायद विश्वस्तरीय हो और दुनिया में पैट कमिंस से बेहतर कोई नहीं है।''
मोर्गन के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं कमिंस
आईपीएल 2020 के ऑक्शन में कोलकाता की टीम ने विदेशी खिलाड़ियों पर बड़ी-बड़ी रकम खर्च की और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। इसमें इंग्लैंड को उसका पहला और एकमात्र विश्व कप जिताने वाले कप्तान इयोन मोर्गन का नाम भी शामिल है। मोर्गन को केकेआर ने 5 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा। मॉर्गन के बारे में बोलते हुए दिनेश कार्तिक ने बताया कि, वह इंग्लैंड के कप्तान से सीखने के लिए उत्सुक हैं और आईपीएल 2020 में नाइट राइडर्स के लिए पूरी तरह से सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ सहयोग कर रहे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स 2 बार जीत चुकी है खिताब
आईपीएल के 12 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 2 खिताबी जीत दर्ज की है। टीम को ये जीत 2012 व 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में मिली। 2018 में दिनेश कार्तिक को टीम की कमान सौंप दी गई है। हालांकि आईपीएल 2019 की बात करें, तो फ्रेंचाइजी खराब रन रेट के चलते सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।
मगर अब आईपीएल 2020 में एक बार फिर टीम पूरी मजबूती के साथ मैदान पर खिताबी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ये आईपीएल सीजन काफी रोमांचक होने वाला है।