"रोहित के आते ही उन्हें बाहर कर दिया जाएगा", शतक जड़ने के बाद गिल की जगह पर Dinesh Karthik ने दे डाला ऐसा बयान, BCCI पर भी कसा तंज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"रोहित के आते ही उन्हें बाहर कर दिया जाएगा", शतक जड़ने के बाद गिल की जगह पर Dinesh Karthik ने दे डाला ऐसा बयान, BCCI पर भी कसा तंज

टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में गिल शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, उन्होंने भारतीय टीम की दूसरी पारी के दौरान ओपनिंग करते हुए अपने पहले टेस्ट करियर का शतक भी जमाया। जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि वह टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। इसी कड़ी में अब कार्तिक ने गिल की टीम में जगह को लेकर बड़ी बात कह डाली।

Dinesh Karthik ने Shubman Gill की टीम इंडिया में जगह को लेकर दिया बड़ा बयान

Shubman Gill

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज़ के साथ बातचीत करते हुए कहा कि अगर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए रोहित शर्मा की टीम में वापसी होती है तो शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह खो देंगे। उन्होंने कहा,

"शुभमन गिल को पता होगा कि अगर रोहित शर्मा वापस आते हैं तो उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह नहीं मिल सकती है. लेकिन यही भारतीय क्रिकेट की हकीकत है। हमारे पास बहुत सारे घरेलू नाम हैं और वे सभी टीम का हिस्सा भी हैं। यह केवल समय की बात है जब तक वह सभी प्रारूपों में सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह पक्की नहीं कर लेता।" 

Dinesh Karthik ने शुभमन की तारीफ में पढ़े कसीदे

Dinesh Karthik

दिनेश ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि गिल दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं। डीके ने कहा,

"उन्होंने दुनिया को दिखाया है कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। न केवल उन्होंने शतक बनाया ... बल्कि जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की है, वह स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी को आसान बनाते हैं। वह विश्व स्तरीय सलामी बल्लेबाज बनने की योग्यता रखता है। उनके पिता को वास्तव में उन पर गर्व होगा। मैं जानता हूं कि उनके पिता पहली पारी में उनके द्वारा चुने गए शॉट से खुश नहीं होंगे।"

कार्तिक ने Shubman Gill के साथ आईपीएल के दौरान बिताए समय को किया याद

Shubman Gill

आईपीएल के दौरान गिल के साथ बिताए दिनों के बारे में बात करते हुए टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा,

"पहली बार जब वह आईपीएल में चुने गए, तो मुझे उन्हें अपनी टीम में पाकर गर्व हुआ। उन्होंने नंबर 7 पर बल्लेबाजी की, जो कि सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के लिए भी मुश्किल है। लेकिन युवा खिलाड़ी ने शानदार काम किया। वह दबाव को समझने में सक्षम थे और उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेलीं। वह हमेशा एक बहुत ही मेहनती क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने मैदान से बाहर चीजों का आनंद लिया। मैं वास्तव में उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत की प्रशंसा करता हूं।"

इसी के साथ बता दें कि 16 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया था। पिछले कुछ समय से गिल काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

team india Dinesh Karthik shubman gill Dinesh Karthik 2022