"वो टीम इंडिया का अगला विराट होगा", इस विस्फोटक बल्लेबाज को Dinesh Karthik ने बताया अगला कोहली, दे दिया ऐसा बयान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Dinesh Karthik on Shreyas Iyer Compare virat kohli

बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज टीम इंडिया के लिए भले ही एक बुरे सपने जैसी रही हो, लेकिन इससे टीम को कई सकारात्मक परिणाम भी मिले। इनमें से सबसे खास रहा श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन। पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने दूसरे मैच में शानदार वापसी की और छक्के-चौके जड़ते हुए शानदार पारी खेली। वहीं उनकी इस पारी को देख दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी काफी प्रभावित नजर आए। जिसके चलते उन्होंने अय्यर के तुलना रन मशीन विराट कोहली के साथ की।

Dinesh Karthik ने की Shreyas Iyer की विराट कोहली से तुलना

Shreyas Iyer- dinesh karthik

पिछले कुछ समय में श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए किफायती प्लेयर बनकर उभरे हैं। उन्होंने टीम के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। इसी के चलते दिनेश कार्तिक ने उनकी तुलना विराट कोहली जैसे खिलाड़ी से की है। उनका मानना है कि अय्यर टीम इंडिया के लिए अगले विराट कोहली बन सकते हैं और उनमें मैच फिनिश करने की क्षमता भी है। क्रिकबज़ से बातचीत करते हुए डीके ने कहा,

"मेरे हिसाब से श्रेयस अय्यर ने जिस तरह से लगातार खेला है वो काफी शानदार है। इसी साल वो 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं और आप देख सकते हैं कि वो कितने कॉन्फिडेंट हैं। वो शुरूआत में कुछ गेंदें जरूर लेते हैं लेकिन उसके बाद अटैकिंग शॉट खेलना शुरू करते हैं।

वो स्पिनर्स को काफी अच्छी तरह से खेलते हैं और अच्छी बात ये है कि जब भी वो बल्लेबाजी के लिए आते हैं गेंदबाज छोटी गेंद डालकर उनका इम्तिहान जरूर लेते हैं लेकिन वो हर समय बेहतर होकर निकलते हैं। हालांकि अगर आपको विराट कोहली जैसा बड़ा नाम कमाना है तो फिर 120-130 नाबाद रन बनाने होंगे और टीम को मैच जिताकर आना होगा."

ऐसा रहा Shreyas Iyer का बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन

Shreyas Iyer

बांग्लादेश के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने दो मुकाबले खेल लिए हैं। पहले मुकाबले में वह 24 रन की पारी खेल आउट हो गए थे, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने बेहद ही बेहतरीन कम्बैक किया और टीम के लिए छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं अगर उनके इस साल के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट की पांच पारियां खेली हैं, जिसमें उनके बल्ले से 220 रन निकले हैं। वहीं 14 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 721 रन बनाए, जबकि टी20 की 17 पारियों में 327 रन ठोके हैं।

Virat Kohli team india shreyas iyer Dinesh Karthik