"सूर्यकुमार की जगह Sanju Samson को देखना पसंद करूंगा", Dinesh Karthik ने SKY के खिलाफ दे दिया बड़ा बयान

Published - 22 Nov 2022, 06:22 AM

sanju samson

"सूर्यकुमार की जगह Sanju Samson को देखना पसंद करूंगा", Dinesh Karthik ने SKY के खिलाफ दे दिया बड़ा बयान∼

भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है. उन्होंने आईपीएल के जरिए ही टीम इंडिया में जगह बनाई थी और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में शामिल किया गया था, लेकिन डीके विदेशी पिचों पर अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए.हालांकि कार्तिक को न्यूजीलैंड दौरे में खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में नहीं चुना गया. जबकि सूर्यकुमार को मौका मिला है और संजू सैमसन की की टीम में वापसी हुई है. जिस पर दिनेश कार्तिक ने दोनों खिलाड़ी पर क्रिकबज पर बात करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Dinesh Karthik ने सूर्यकुमार और संजू सैमसन पर दिया बड़ा बयान

Dinesh Karthik

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में 111 रनों कीा विस्फोटक पारी खेली. उनकी इस पारी में अविश्वसनीय शॉट देखने को मिले. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को इस सीरीज में मौका दिया है. हालांकि उन्हें अभी तक एकादश में खेल पाने का मौका नहीं मिला है. वहीं इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का मानना है सूर्या को आराम देकर संजू को खेलता हुआ देखना चाहूंगा. डीके ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा,

"सूर्यकुमार यादव को आराम देकर मैं संजू सैमसन को देखना पसंद करूंगा, उन्हें तेज गेंदबाजी और शॉर्ट पिच गेंदबाजी के अच्छे खिलाड़ी खेलना पसंद है . वह इन परिस्थितियों के अनुकूल हैं.''

संजू सैमसन पर होगी सभी नज़रे

Team India - Sanju Samson - T20 World Cup

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 नवंबर को मैकलीन पार्क में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है. ऐसे में हार्दिक पांड्या एंड कंपनी इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेंगी. लेकिन मैच में यह बात दिलचस्प रहेगी कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है या नहीं. क्योंकि पिछले दो मैचों से उन्हें टीम प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने की मांग ने तूल पकड़ रखा हैं.

और पढ़े: बुमराह और अर्शदीप से भी घातक गेंदबाजी करता है ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित के बाद अब हार्दिक भी कर रहे नजरअंदाज

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर