"अगर टीम में बने रहना है तो...", दिनेश कार्तिक की इस सलाह से सुधर जाएगा केएल राहुल का करियर, दिग्गज ने दिया खास 'गुरु मंत्र'

author-image
Rahil Sayed
New Update
Dinesh Karthik - KL Rahul

Dinesh Karthik: भारत और बांग्लादेश के बीच हाल ही में खेली गई 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में टीम इंडिया ने मेज़बानों को 2-0 से हराकर उनका सूपड़ा साफ किया था. पूरी श्रृंखला में तकरीबन हर किसी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था. अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने जहां लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा. वहीं श्रेयस अय्यर ने भी दो मुकाबलों में 2 ज़बरदस्त अर्धशतक जड़े.

लेकिन रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बने भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल का बल्ला वनडे सीरीज़ के बाद अब टेस्ट श्रृंखला में भी पूरी तरह से खामोश रहा. अब टेस्ट में भी उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे है. जिसके बाद भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ही राहुल के टेस्ट करियर पर सवाल उठाए हैं.

Dinesh Karthik ने उठाए राहुल के टेस्ट करियर पर सवाल

Dinesh Karthik on KL Rahul

भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने केएल राहुल के टेस्ट क्रिकेट के करियर को लेकर सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि अगर राहुल ने जल्दी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो उनकी जगह टेस्ट टीम में शुभमन गिल ले सकते हैं. डीके (Dinesh Karthik) ने क्रिकबज पर कहा कि,

"केएल राहुल को अगर भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाए रखनी है, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी-मार्च 2023 में होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में कुछ शतक लगाने होंगे. अगर केएल राहुल ऐसा करने में नाकाम रहे तो शुभमन गिल टेस्ट टीम में उन्हें बतौर ओपनर रिप्लेस कर सकते हैं."

"केएल राहुल का औसत सबसे कम होगा"

KL Rahul

आपको बता दें कि पिछली 8 टेस्ट पारियों में केएल राहुल ने सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने 50, 8, 12, 10, 22, 23, 10 और 2 रन बनाए हैं. जोकि काफी ज़्यादा निराशाजनक है. डीके ने कहा कि राहुल का औसत 40 से ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने के बाद 30-35 के बीच में है. जोकि बतौर ओपनर टेस्ट में स्वीकार्य नहीं हैं. कार्तिक ने कहा कि,

"केएल राहुल ने 40 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल लिए हैं और उनका बल्लेबाजी औसत 30-35 के बीच है. एक ओपनर का टेस्ट में ऐसा औसत बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. मेरा मानना है कि भारत के क्रिकेटर्स जिन्होंने 35 टेस्ट मैच खेल लिए हैं, उनमें केएल राहुल का ये औसत सबसे कम होगा."

यह भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने वाले कैमरून ग्रीन, इन 3 कारणों से IPL 2023 में होंगे फ्लॉप

team india indian cricket team kl rahul Dinesh Karthik