आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरूआत होने में चंद दिन बाकी हैं और उससे पहले कोलकाता के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने टीम के प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में केकेआर की परफॉर्मेंस बेहद खराब रही थी. ऐसे में दूसरे सीजन में कोलकाता के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना इतना आसान नहीं होने वाला. लेकिन, टीम के विकेटकीपर का क्या है, जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए...
केकेआर के विकेटकीपर का बड़ा दावा
दरअसल केकेआर के विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को यकीन है कि, उनकी टीम बाकी बचे 7 में से 6 मैच जीतकर आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी. दो बार इस खिताब को अपने नाम करने वाली कोलकाता का पहला हाफ बेहद निराशाजनक रहा था. पहले सत्र में टीम 7 मैचों में से सिर्फ 2 ही मुकाबले जीत सकी है. प्वॉइंट टेबल में टीम 7वें नंबर पर चल रही है.
आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में शुरू होने वाला है. अपनी टीम के बारे में ऑफिशियल वेबसाइट से बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने कहा कि,
'बीते साल जब हम यूएई में खेले थे तो मामूली अंतर से चूक (प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से) गए थे. हमने क्वालीफाई करने वाली अंतिम टीम के बराबर मैच जीते थे. लेकिन, इसके बाद भी नॉकआउट में जगह नहीं बना सके. लगातार दो साल हम प्वॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर रहे. यह अब भी मुझे कष्ट देता है.'
हम 7 में से 6 मैच जीतने की कोशिश करेंगे
इस सिलसिले में आगे बात करते हुए केकेआर की वेबसाइट से दिनेश कार्तिक ने कहा कि,
'हम 7 में से 6 मैच जीतना चाहते हैं. (क्वालीफाई करने के लिए). यह सामान्य सी बात है. एक टीम के रूप में यही हमारा उद्देश्य है. एक बार में एक मैच पर ध्यान लगाएंगे. लेकिन, अगले 7 में से 6 मैच जीतने का प्रयास करेंगे.'
दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर से होगी. ऐसे में इयोन मोर्गन के नेतृत्व में केकेआर दोबारा से 20 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. आईपीएल 2020 की बात करें तो केकेआर खराब नेट रन रेट की वजह से नॉकआउट में अपनी जगह नहीं बना सकी थी.
हम सकारात्मक होकर खेलने की कोशिश करेंगे
इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक ने अपने बयान में इस बात पर जोर देते हुए कहा कि, टीम पॉजिटिव पक्षों पर ध्यान देगी और आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेगी. उन्होंने इस बारे में कहा कि,
‘केकेआर सकारात्मक और आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती है. मैं चाहता हूं कि दूसरे हाफ में इसी तरह का खेल हो. मुझे अभी भी लगता है कि टीम भावना अच्छी है. हम सकारात्मक हैं और हमारे पास ऐसा कोच है जो हममें हमेशा अच्छी बातें फूंकता है.’
प्रशंसक के तौर पर आप हमारा सपोर्ट करें- विकेटकीपर
अंत में दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने ये बात भी कही कि,
"प्रशंसकों के तौर पर मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि हमारा सपोर्ट करते रहें. हम कोशिश करेंगे और क्रिकेट को इस तरह से खेलेंगे जिससे आप गौरवान्वित महसूस करें. हम इस बार आपके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान लाने की कोशिश करेंगे".