"रोहित ने मुझे कुछ नहीं बताया", मैच जिताने के बाद दिनेश कार्तिक ने हिटमैन को श्रेय देने से झाड़ा पल्ला

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Dinesh Karthik

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के फिनिशर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बेहद ही कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। उन्होंने आतिशी पारी खेल शानदार अंदाज में मुकाबले का अंत किया।

मैच में भारत ने मेहमान टीम को 6 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। वहीं, मैच खत्म होने के बाद डीके ने अपनी विस्फोटक पारी को लेकर बड़ा बयान दिया। आइए जानते हैं कि उनका अपनी पारी को लेकर क्या कहना है.....

Dinesh Karthik ने अपनी आतिशी पारी को लेकर दिया बयान

Dinesh Karthik

बीते मैच में दिनेश ने टीम के लिए एक चौका और एक छक्का जड़कर टीम की पारी का अंत किया और भारत को जीत दिलाई। इस जीत के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि मैच से पहले उनकी रोहित शर्मा से ज्यादा बात नहीं हुई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि वह ऐसा प्रदर्शन करके बेहद ही खुश हैं। डीके ने कहा,

"रोहित से ज्यादा बात नहीं हुई। वो सिर्फ यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि गेंदबाज क्या करेगा और मेरी भी योजना थी। मध्य क्रम के बल्लेबाज के रूप में यह जरूरी है कि आप कैसे अपनी योजना पर काम करते हैं। मैच फिनिश करना अच्छा लगता है। आज के मैच में बल्ले से रोहित और गेंद से अक्षर पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया।"

Dinesh Karthik ने बुमराह की वापसी पर कही ये बात

Dinesh Karthik

कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वे जसप्रीत बुमराह की वापसी से खुश हैं। उन्होंने कहा कि,

"बुमराह को वापस देखकर अच्छा लगा। हमें गति को आगे बढ़ाने की जरूरत है। 1-1 एक अच्छा स्कोर है। आप उन क्रंच गेम को खेलना चाहते हैं। लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हम बिना किसी चोट के भीड़ के लिए एक शो पेश करके खुश हैं।"

आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम की पहली पसंद हो सकते हैं Dinesh Karthik?

Dinesh Karthik

आगमी टी20 वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक को जगह देनी चाहिए या ऋषभ पंत को, इसको लेकर खूब विवाद हो रहा है। आए दिन इसको लेकर कोई न कोई दिग्गज टिप्पणी करते हुए नजर आ रहा है। हालांकि ये तय कर पाना अभी बहुत मुश्किल है कि इन दोनों खिलाड़ियों में से किसको प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी।

लेकिन अगर मौजूदा फॉर्म को देखा जाए तो दिनेश कार्तिक की टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना ज्यादा है। क्योंकि इस समय वे अच्छी फॉर्म नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर ऋषभ पंत के बल्ले से पिछले कुछ समय में कोई अच्छी पारी देखने को नहीं मिली है।

team india Rohit Sharma indian cricket team Dinesh Karthik rishabh pant IND vs AUS 2ND T20I 2022