Dinesh Karthik: आरसीबी और केकेआर के बीच कुछ ही देर में आईपीएल 2022 का छठा मुकाबला शुरू होने वाला है. उससे पहले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) नर्वस हो गए हैं. इसका अंदाजा उनकी हालिया प्रतिक्रिया से लगाया जा सकता है. आज के मुकाबले में आरसीबी का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा जो पहले ही जीत का बिगुल फूंक चुकी है. जबकि बैंगलोर 200+ का स्कोर करने के बाद भी मैच हार गई थी. ऐसे में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नर्वस होनना लाजमी भी है. उन्हें सबसे ज्यादा चिंता सुनील नरेन से है और उनके खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्या प्लान बनाया है इसका भी खुलासा किया है.
केकेआर के खिलाफ उतरने से पहले नर्वस हैं कार्तिक
पहले मैच में हार का सामना करते हुए आ रही फाफ डुप्लेसी के नेतृत्व वाली टीम आज के मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेगी. डी वाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले मैच में बैंगलोर से इस सीजन जुड़े दिनेश कार्तिक काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं. क्योंकि इससे पहले वो केकेआर के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं और बतौर खिलाड़ी भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं. ऐसे में उन्हें फ्रेंचाइजी की रणनीति का थोड़ा बहुत आईडिया जरूर होगी.
आरसीबी के सीजन के पहले मैच में एक अहम पारी खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने आरसीबी की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बताया कि अपनी पूर्व टीम का सामना करने से पहले वो कैसा महसूस कर रहे हैं. इस बारे में बाद करते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा,
''मैंने टीम का आनंद लिया और बैकरूम स्टाफ में सभी के लिए बहुत सम्मान. सीईओ वह है जो मेरे बहुत करीब था. उन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मैं बहुत नर्वस हूं. मैं एक पुराने स्कूल में गया था और अब मैं शिफ्ट हो गया हूं और मैं पुराने स्कूल के खिलाफ खेल रहा हूं. इसलिए यह थोड़ा अलग है. मैं एक्साइडेट हूं. लेकिन, इस समय नर्वस एक अधिक उपयुक्त शब्द होगा.''
नरेन के खिलाफ इस योजना के साथ उतरेगी आरसीबी
आंद्रे रसेल की बात करें तो बीते दिनों आरसीबी के खिलाफ बल्ले से केकेआर के लिए उन्होंने मैच विनर की भूमिका निभाई है. ऐसे में कार्तिक का कहना है कि टीम के पास वेस्ट इंडीज के पावर हिटर के लिए एक योजना तैयार है. इस बारे में बात करते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा,
"वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में सभी को परेशान किया है और वे कुछ इनपुट चाहते थे और मैंने अपने दो सेंट दिए हैं और अब हम देखेंगे कि मैच में हम उन्हें किस तरह से खेलते हैं. यह कितना महत्वपूर्ण है."
Dinesh Karthik talks about facing his former team, plans to sledge his friends, and more on @kreditbee presents Game Day. Watch now.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #RCBvKKR pic.twitter.com/lze6FUYEaT
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 30, 2022
रसेल के खिलाफ क्या है आरसीबी का प्लान
इस सिलसिले में आगे बात करते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा,
''आंद्रे रसेल के लिए एक प्लान है. वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. लेकिन, हमारे पास अच्छे गेंदबाज भी हैं. इस समय हम विकेट और परिस्थितियों को देख रहे हैं और अगर हम सही जगहों में गेंदबाजी करते हैं तो हम उसके लिए भी एक बड़ा खतरा पैदा कर सकते हैं.''