आरसीबी और राजस्थान (RCB vs RR) के बीच खेले गए मैच में बैंगलोर की शानदार जीत के बाद मैन ऑफ द मैच का खिताब दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को दिया गया. इस मैच के असर हीरो वही रहे. पिछले मैच में भी जब आरसीबी संघर्ष कर रही थी तब फिनिशर की शानदार भूमिका निभाते हुए उन्होंने टीम को ताबड़तोड़ जीत दिलाई थी और राजस्थान के खिलाफ भी जब बैंगलोर ने 4 अहम विकेट गंवा दिए थे तब भी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टीम के लिए संकटमोचन की भूमिका निभाने में सफल रहे. उन्होंने अपना पारी को लेकर क्या कुछ कहा इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
कार्तिक ने आरसीबी को दिलाई शानदार जीत
दरअसल राजस्थान की ओवर के 170 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी. फाफ डुप्लेसी और अनुज रावत ने पहले विकेट के लिए 55 रन जाेड़े. डुप्लेसी 20 गेंद पर 29 रन बनाकर चहल का शिकार बने. फिर रावत 25 गेंद पर 26 रन बनाकर तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की जाल में फंसे. टीम को 9वें ओवर में दाेहरा झटका लगा. पहले विराट कोहली 5 रन और फिर डेविड विली को चहल ने शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. 62 रन पर बैंलगोर ने 4 विकेट गंवा दिए थे.
इसके बाद शाहबाज अहमद और शेफरेन रदरफोर्ड ने स्कोर को 87 रन तक पहुंचाया. इस बीच रदरफोर्ड 10 गेंद पर 5 रन बनाकर ट्रेंट का शिकार बने. यहां से दिनेश कार्तिक ने आक्रामक पारी खेली. 23 गेंदों पर नाबाद 44 रन की पारी खेलते हुए शाहबाज ने आरसीबी की मैच में वापस कराई और फिर विकेट दे बैठे. हालांकि क्रीज पर जमे रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का आक्रामक अंदाज जारी रहा और उन्होंने आरसीबी को 4 विकेट से जीत दिलाई. इसी के साथ उन्होंने मैन ऑफ द मैच के खिताब पर भी कब्जा किया.
'मैं लगातार अपने साथ न्याय करने की कोशिश कर रहा हूं'
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस बल्लेबाज ने अहम योगदान देते हुए ना सिर्फ मैच का रूख पलटा बल्कि राजस्थान के जबड़े से जीत छीन लाई. अपनी इस आक्रामक पारी के लिए मिले खास सम्मान के बाद मैट प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा,
"मैं लगातार अपने साथ न्याय करने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे यह भी लगता है कि मैं पिछले कुछ सालों में और बेहतर कर सकता था. मैंने इसके लिए कड़ी ट्रेनिंग ली है. मैंने खुद से यह भी कहा कि मैं अभी खत्म नहीं हुआ हूं.
मेरा कुछ लक्ष्य है और उसे प्राप्त करना चाहता हूं. जब आपको प्रति ओवर 12 रन चाहिए हों, तो आपको रास्ते खोजने पड़ते हैं. इसके लिए शांत रहना और अपने खेल को समझना भी जरूरी है, तभी आप मैच में आगे बढ़ सकते हैं."