Virat Kohli: रन मशीन विराट कोहली की लोकप्रियता सर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद है. उनके खेलने का अंदाज़ देख फैंस भी उत्साहित हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर विराट कोहली और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam)की तुलना होती रहती है. दोनों खिलाड़ियों के फैंस एक दूसरे को बेहतर बताते हैं. हालांकि टीम इंडिया से दूर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने एक मामले में बाबर आज़म को विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतर बताया है. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियां बिखेर रहा है.
इस मामले में Virat Kohli से आगे हैं बाबर
दरअसल दिनेश कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर बाबार आज़म (Babar Azam)की बल्लेबाज़ी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने एक मामले में बाबार आज़म को विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतर बताया है. कार्तिक के मुताबिक वह बाबर आज़म की बल्लेबाज़ी को पसंद करते हैं. इसके अलावा बाबर आज़म की कवर ड्राइव उन्हें काफी पसंद है. कार्तिक का ये बयान अब क्रिकेट के गलियारों में चर्चाएं बटोर रहा है.
India wicketkeeper-batter Dinesh Karthik says Babar Azam is high quality and he loves his cover drive ❤️
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 28, 2023
You're not alone, DK 🇵🇰🤝🇮🇳 #WorldCup2023 #CWC23 pic.twitter.com/a3Y8CL8uLo
बाबर आज़म खुद कर चुके हैं तारीफ
आपको बता दें कि विराट कोहली के फैंस उनकी कवर ड्राइव को बेहतर बताते हैं तो बाबर आज़म के फैंस उनकी बल्लेबाज़ी की तारीफ करते हैं. हालांकि इस बात का जवाब बाबर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस मे दिया था. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli)और अपनी बहस पर विराम लगाते हुए विराट कोहली को लीजेंड बताया था. वहीं क्रिकेट के कई दिग्गज भी विराट कोहली और बाबर आज़म के लिए अपनी अलग-अलग राय पेश कर चुके हैं.
कैसा है दोनों खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर
बाबर आज़म (Babar Azam) की बात करें तो उन्होंने 49 टेस्ट मैच में 47.75 की औसत के साथ 3772 रन, 108 वनडे मैच में 58.16 की औसत के साथ 5409 रन, जबकि 104 टी-20 मैच में उन्होंने 41.49 की औसत के साथ 3485 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें ते उन्होंने 111 टेस्ट मैच में 49.3 की औसत के साथ 8676 रन, 281 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 57.38 की औसत के साथ 13083 रन, जबकि 115 टी-20 मैच खेलते हुए किंग कोहली ने 52.74 की औसत के साथ 4008 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: शाकिब अल हसन ने तीनों फॉर्मेट से लिया संन्यास, बताया किस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच