"जयदेव उनादकट को KL एक भी मैच में नहीं देंगे मौका", टेस्ट से पहले दिनेश कार्तिक ने मैनेजमेंट पर कसा तंज, दे दिया ऐसा बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Dinesh karthik on jaydev unadkat kl rahul

भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है. दरअसल जयदेव को 12 साल बाद टेस्ट टीम के लिए चुना गया है. इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2010 में खेला था. लेकिन उनके प्लेइंग-11 में चुने जाने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि वह पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ चुने जाएंगे या नहीं. जिस पर दिनेश कार्तिक ने अपनी राय साझा की है.

Dinesh Karthik ने जयदेव के लिए कही ये बात

Dinesh Karthik

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. वनडे सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया टेस्ट सीरीज को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहेगी. केएल राहुल के नेतृत्व में पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 कैसी होगी, इस पर फिलहाल कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा. लेकिन सिराज, उमेश यादव, शार्ठुल ठाकुर के होते हुए जयदेव उनादकट का चुना जाना थोड़ा मुश्किल सा नजर आ रहा है. इसी मसले पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा,

''ईमानदारी से कहूं मुझे लगता है जयदेव उनादकट इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे' उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर टीम में हैं. मौका है कि उन्हें इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन फिर भी लगता है यह ठीक है.''

दरअसल कार्तिक लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा हैं और उनसे बेहतर इस बात को कौन समझ सकता है कि, बोर्ड किस खिलाड़ी को ज्यादा तवज्जो देता है. भले ही उन्होंने स्पष्ट तौर पर भारतीय मैनेजमेंट के खिलाफ कुछ ना कहा हो लेकिन, इशारों ही इशारों में तंज कस दिया है. एक समय में दिनेश कार्तिक भी भेदभाव का शिकार हुए हैं. हालांकि उन्होंने कभई इन मसलों पर अपनी आवाज नहीं उठाई.

जल्द दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता

Jaydev Unadkat

टीम इंडिया समय खिड़ियों की चोट से बुरी तरह से जूझ रही है. क्योंकि बुमराह अभी अपनी पीठ की समस्या से उबर भी नहीं पाए हैं, लेकिन मोहम्मद शमी कंधे की चोट की वजह से बाहर है. जिसकी वजह से टीम मैनेजमेंट को घरेलू क्रिकेट में जयदेव उनादकट को चुना है. लेकिन जैसे ही सीनियर्स खिलाड़ी रिकवर होते हो तो जयदेव को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. वहीं इस पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)  ने कहा,

 ''फैक्ट यह है कि उन्हें पुरस्कृत किया गया था, उन्हें टीम का पार्ट रहने के लिए वाइट जर्सी दी गई है. वो मैच खेलें इसकी संभावना कम है. जसप्रीत बुमराह या शमी के आने से हो सकता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में भी जगह ना मिले, हम आगे बढ़ जाएंगे.''

यह भी पढ़े: W,W,W,W,W… पंजाब किंग्स से रिलीज हुए तूफ़ानी गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी में मचाई तबाही, अपनी रफ्तार से उत्तरप्रदेश की टीम को उड़ाया

Dinesh Karthik Jaydev Unadkat