VIDEO: इंटरव्यू के दौरान आसमान की ओर देख घबराए Dinesh Karthik, कुछ सेकंड के लिए उड़ गईं हंवाइयां

Published - 18 Jun 2022, 08:23 AM

Dinesh Karthik Mid Inning interview IND vs SA

IND vs SA: टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में अपने करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक जड़ा। लगभग 3 साल के बाद नैशनल टीम में वापसी कर रहे कार्तिक को ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 16 साल का लंबा इंतेजार करना पड़ा।

उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया को जीत हासिल हुई, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। इसी बीच उनकी आतिशी पारी के बाद जब कार्तिक इंटरव्यू दे रहे थे तो उनके साथ अजीबो-गरीब घटना घट गई।

Dinesh Karthik ऊपर देखते हुए क्यों चौंक गए?

दरअसल, भारतीय टीम की पारी की समाप्ति के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) मिड इनिंग प्रेजेंटेशन के लिए ब्रॉडकास्टर से बात करने पहुंचे, जहाँ वह एक अजीबोगरीब घटना का शिकार हुए। वह जब ब्रॉडकास्टर के सवालों का जवाब दे रहे थे तभी उन्होंने अचानक ऊपर आसमान की ओर देखा।

हालाँकि, कुछ ही सेकंड में उन्होंने ब्रॉडकॉस्टर के सवालों की ओर रुख किया और ‘सॉरी’ कहा। दरअसल, दिनेश कार्तिक ने गेंद देखी थी। भारतीय खिलाड़ी साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी से पहले बीच मैदान प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी बीच कार्तिक की नजर उस गेंद पर पड़ी थी।

यहां देखें वीडियो -

Dinesh Karthik को चौथे टी20 मैच में चुना गया MOM

dinesh karthik

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में आतिशी अंदाज में अर्धशतक जड़कर उन्होंने अपने चयन के साथ न्याय किया है। इस मैच में जब दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बल्लेबाजी करने आए तो टीम इंडिया का स्कोर सिर्फ 13ओवर में सिर्फ 81 रन था और 4 विकेट गिर चुके थे। इस मुश्किल परिस्थिति में दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या के साथ 33 गेंदों में 65 रन जोड़े।

अपनी पारी में दिनेश ने 27 गेंदों में 55 रन बनाये, इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के जड़े हैं। उनकी इस पारी के चलते ही टीम इंडिया ने 169 रन बनाये हैं। वहीं इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 87 रनों पर सिमट गई। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। अब निर्णायक मुकाबले के लिए दोनों टीमें बैंगलोर का रुख करेंगी।

Tagged:

IND VS SA Dinesh Karthik Dinesh Karthik news IND vs SA T20 Series IND vs SA 4th T20