WI vs IND: पहले T20 मैच में विंडीज के खिलाफ आई दिनेश कार्तिक के नाम की आंधी, कप्तान की पारी भी पड़ी फीकी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Dinesh Karthik के डेब्यू मैच में उनके खिलाफ खेलने वाला क्रिकेटर बना अंपायर, ENG vs IND मैच में उतरा साथ

टीम इंडिया के बल्लेबाज Dinesh Karthik ने भारतीय टीम में शानदार वापसी की है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल 2022 में लगातार फिनिशिंग के दम पर कार्तिक ने तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में कमबैक किया और तब से लगतार बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं. इस सीजन उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी शानदार फॉर्म का नजराना पेश किया था और अभी तक उसी फॉर्म को बरकरार भी रखा है। वहीं, विंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में उन्होंने एक ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए विंडीज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Dinesh Karthik ने पहले T20 में खेली विस्फोटक पारी

Dinesh Karthik

भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ अच्छे स्कोर के बाद कार्तिक (Dinesh Karthik) के पास इंग्लैंड के खिलाफ एक अच्छी सीरीज नहीं थी और सवाल उठाए गए कि क्या वह वैसा ही कर सकता है जैसा उसने आईपीएल में किया था। जिसके बाद कार्तिक ने सबको मुंह तोड़ जवाब देते हुए साबित किया कि अगर आखिरी 2-3 ओवर से पहले उन्हें कुछ गेंदें मिल जाती हैं, तो वह अपना विस्फोटक प्रदर्शन दिखा सकते हैं।

यही उन्होंने (Dinesh Karthik) वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20I श्रृंखला के पहले मैच में किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। रोहित के अलावा कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं रहा जो ज्यादा देर तक क्रीज़ पर टिक पाया हो। जब डीके बल्लेबाजी करने के लिए आए तब टीम का स्कोर 127 रन था और हिटमैन के रूप में टीम को 5वां झटका लगा।

जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि भारत ज्यादा रन नहीं बना पाएगा। लेकिन रोहित के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कार्तिक ने चार ओवर में 215.79 के स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 41 रन ठोक दिए। यानी भारत की ओर से चार ओवर में कुल 52 रन बने। कार्तिक की इस बेमिसाल पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।

Dinesh Karthik की विस्फोटक पारी का वीडियो

Dinesh Karthik के अलावा रोहित ने भी दिखाया था शानदार प्रदर्शन

Rohit Sharma

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 190 रन बनाए। रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम ने ये स्कोर हासिल किया। इनके अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए। 191 रन के टारगेट को चेज़ करने के लिए मैदान पर उतरी कैरेबियाई टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही। बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई भारतीय टीम ने दमदार गेंदबाजी करते हुए विंडीज़ टीम के बल्लेबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी। मेजबान टीम का हाई स्कोर महज 20 रन रहा। ऐसे प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज 122 रन ही बना पाई और टीम को 68 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

team india indian cricket team Dinesh Karthik WI vs IND 1st T20 2022