विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे दिनेश कार्तिक, सिर्फ 9 गेंदों पर ठोके 48 रन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे दिनेश कार्तिक, सिर्फ 9 गेंदों पर ठोके 48 रन

Dinesh Karthik: भारतीय क्रिकेट टीम के दो विकेटकीपर बल्लेबाज बढ़ती उम्र के साथ जवान होते जा रहे हैं और अपनी फिटनेस-फॉर्म से क्रिकेट फैंस को लगातार हैरान कर रहे हैं. पहले हैं अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके और IPL 2024 खेलने की तैयारी कर रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्ताम एमएस धोनी और दूसरे हैं  दिनेश कार्तिक. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में ऐसी पारी खेली जिसे देख लग ही नहीं रहा कि 38 साल के हो चुके कार्तिक पिछले दिनों विश्व कप के दौरान कमेंट्री कर रहे थे. कार्तिक ने गेंदबाजो की जमकर धुनाई की.

Dinesh Karthik ने खेली तूफानी पारी

Dinesh Karthik Dinesh Karthik

विजय हजारे ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) तमिलनाडु टीम की कप्तानी कर रहे हैं. 29 नवंबर को तमिलनाडु और बड़ौदा के बीच मैच खेले गए मैच कार्तिक ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. कार्तिक ने 51 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 68 रन की पारी खेली. इस पारी के दम पर तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए और फिर बड़ौदा को 124 पर समेटकर 38 रन से जीत हासिल की.

IPL में RCB ने किया रिटेन

Dinesh Karthik Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का IPL 2023 में बेहद साधारण प्रदर्शन रहा था. इसलिए माना जा रहा था कि IPL 2024 से पहले आरसीबी उन्हें रिलीज कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टीम ने इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज पर अपने भरोसा बरकरार रखते हुए उन्हें रिटेन कर लिया है. देखना होगा कार्तिक आने वाले सीजन में IPL 2022 वाला करिश्मा कर पाते हैं या नहीं.

दिनेश कार्तिक का ऐसा रहा है करियर

Dinesh Karthik Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं लेकिन वे अपनी प्रतिभा के साथ अंतराष्ट्रीय स्तर पर न्याय नहीं कर पाए हैं. 2004 में अपने करियर की शुरुआत करने वाला ये विकेटकीपर बल्लेबाज प्रदर्शन में अनियमितता के कारण कभी भी टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की नहीं कर सका  और हमेशा अंदर बाहर होता रहा.

पिछले 19 साल में  वे टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी 20 खेल पाए हैं. टेस्ट में 1 शतक 7 अर्धशतक लगाते हुए 1025, वनडे में 9 अर्धशतक लगाते हुए 1752 और टी 20 में 1 अर्धशतक लगाते हुए 686 रन उनके नाम हैं. कार्तिक का IPLरिकॉर्ड अच्छा रहा है. 242 मैचों की 221 पारियों में 46 बार नाबाद रहते हुए 20 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 4516 रन बनाए हैं. वे IPL में केकेआर की कप्तानी भी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- इन 2 भारतीय खिलाडियों ने अचानक टीम इंडिया से की गद्दारी! भारत छोड़ इस देश से क्रिकेट खेलने का किया फैसला

ये भी पढ़ें- हेड या शार्दुल नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी पर फ़िदा हुई काव्या और नीता, IPL नीलामी में दोनों किसी भी कीमत में खरीदने को तैयार

Dinesh Karthik Vijay Hazare Trophy