लड़की के टच करते ही गुस्से से तिलमिला उठे दिनेश कार्तिक, मैदान पर ही सुनाई खरी खोटी, आग की तरह फैल गया VIDEO

Published - 27 Sep 2022, 07:00 AM

लड़की के टच करते ही गुस्से से तिलमिला उठे दिनेश कार्तिक, मैदान पर ही सुनाई खरी खोटी, आग की तरह फैल ग...

Dinesh Karthik: भारत और ओस्ट्रिलिया के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मैच 25 सितंबर रविवार को हैदराबाद में खेला गया. जिसमें भारत ने 6 विकेट से कंगारुओं को मात देकर मैच के साथ-साथ श्रृंखला भी अपने नाम कर ली.

वहीं मैच के बाद मैदान में भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक काफी ज़्यादा गुस्से में नज़र आए. वह (Dinesh Karthik) किसी टीममेट और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर नहीं बल्कि एक लड़की पर बरसते हुए नज़र आए. ऐसे में अब इस पूरे घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

बीच मैदान में एक लड़की पर भड़के Dinesh Karthik

Dinesh Karthik angry over girl

हैदराबाद में खेले गए आखिरी और निर्णायक T20 मैच के बाद अपने शांत सवभाव के लिए मशहूर दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartrhik) काफी ज़्यादा गुस्से में नज़र आए. वह एक लड़की पर बीच मैदान में ही भड़क गए और उन्हें ऐसा लुक दिया कि जिसे देख कर हर कोई दंग रह गया.

दरअसल, जब मैच के बाद मैदान पर सभी खिलाड़ी एक दूसरे से मिल रहे थे तो एक लड़की डीके को टच करती हुई नज़र आती है. हालांकि दिनेश को लड़की का वो टच एक नज़र नहीं भाया और वह उस पर भड़क गए. कार्तिक के रिएक्शन से ऐसा लग रहा था कि वह लड़की के छूने से काफी ज़्यादा नाराज़ थे.

ग़ौरतलब है कि वायरल हो रही इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि टच करने के बाद लड़की डीके से माफी मांगती हुई नज़र आ रही हैं. कार्तिक के इस रूप ने सबको हैरान कर दिया.हालांकि मैदान पर जिस लड़की ने कार्तिक को टच किया था, वो बीसीसीआई या सपोर्ट स्टाफ की ही एक मेंबर हैं ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं.

पंत नहीं बल्कि अब डीके हैं टीम के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर

Dinesh Karthik

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस T20I श्रृंखला में ऋषभ पंत से ऊपर चुना गया और उन्हें तीनों मैचों में खेलने का मौका दिया. ऐसे में डीके ने कंगारुओं के खिलाफ 3 मैचों में 212.50 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है.

वहीं यह इस बात के भी संकेत हैं कि 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्डकप में भी दिनेश कार्तिक ही टीम के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर हो सकते हैं. ऐसे में ऋषभ पंत को शायद विश्वकप में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में भी जगह ना मिले.

Tagged:

indian cricket team team india Dinesh Karthik IND vs AUS 2022 IND vs AUS 3RD T20I 2022