Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) लंबे सयम से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन, वो लगातार आईपीएल में खेल रहे हैं. जहां उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का जौहर देखने को मिला है. बढ़ती उम्र के साथ उनका खेल भी निखरता जा रहा है. 38 साल के दिनेश ने 17वें सीजन में विस्फोटक पारियां खेली है. रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होने जा रहा है. उससे पहले दिनेश कार्तिक की टी20 विश्व कप 2024 को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.
Dinesh Karthik ने टी20 विश्व कप खेलने पर दिया बयान
- वेस्टइंडीज में इस साल टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. जिसकी शुरूआत जून में होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने में करीब 1 महीने का समय बचा है. उससे पहले कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ मीटिंग कर सकते हैं.
- जिसमें टी20 विश्व कप 2024 के चयन के लिए चर्चा हो सकती है. आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय स्क्वाड में चुना जा सकता है. इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम भी आगे चल रहे हैं.
- फैंस उन्हें टीम में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं अब उन्होंने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
" नंबर-3 के लिए बहुत ईमानदार, स्थिर लोग हैं जो तय करेंगे कि विश्व कप में भारत के लिए सबसे अच्छा क्या है (रोहित, द्रविड़ और अगरकर) मैं पूरी तरह से उनके साथ हूं और उनके किसी भी फैसले का सम्मान करता हूं .मैं बस इतना कर सकता हूं. कहो मैं 100 फीसद तैयार हूँ."
Dinesh Karthik said "There are 3 very honest, stable people at the helm who will decide what is best for India in the World Cup (Rohit, Dravid & Agarkar) - I am completely with them & respect any decision they take - all I can say I am 100% ready".
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 21, 2024pic.twitter.com/5ZG5DOeQBF
IPL 2024 में बल्ला भांज रहे हैं DK
- टी20 विश्व कप 2024 में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर में कई खिलाड़ी रेस में बने हुए है. ऋषभ पंत की वापसी हो चुकी है, उन्होंने अभी तक 210 रन जोड़ चुके हैं. केएल राहुल 286 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में एंट्री कर चुके हैं .
- वहीं संजू सैमसन भी 276 रन बना चुके हैं. ईशान किशन अपने आप को साबित करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं.
- लेकिन, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गहरी छाप छोड़ी है. वह RCB के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए इस सीजन 6 पारियों में 226 रन बना चुके हैं .
साल 2022 के टी20 विश्व कप में मिली थी जगह
- साल 2022 में आईपीएल में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का बल्ला जमकर गरजा था. उनकी बल्लेबाजी से चयनकर्ता काफी इम्प्रेस हुए थे. जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन साल 2022 में खेले गए टी 20 विश्व कप में हुआ था.
- आईपीएल के मौजूदा सीजन के तुरंत बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के समय 39 साल के हो जाएंगे. लेकिन, बढ़ती उम्र का उनकी बल्लेबाजी पर कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है.