RCB vs DC: DK के लिए फैन का खास पोस्ट हुआ वायरल, Dinesh Karthik ने जवाब देकर जीता लाखों का दिल

Published - 17 Apr 2022, 07:38 AM

'दिनेश कार्तिक की उम्र मत देखो, ये देखो कैसे वो अपने प्रदर्शन से खेल का रंग बदल रहा है'

Dinesh Karthik: आईपीएल 2022 में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखे जा चुके हैं. इनमें से एक डीसी और आरसीबी के बीच रहा. इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) दिल्ली कैपिटल्स के लिए काल बन गए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शुरूआती 5 झटके बहुत जल्द ही लग गए थे. लेकिन, पहले मैक्सी और फिर दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और टीम को चौथी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस मुकाबले के बाद डीके के फैन का एक पोस्टर वायरल हुआ जिस पर जवाब देकर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने हर किसी का दिल जीत लिया.

Dinesh Karthik के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये खास पोस्ट

 Dinesh Karthik

दरअसल जब बात सबसे लॉयल फैंस की आती है तो उसमें आरसीबी के प्रेमियों का मुकाबला किसी से नहीं किया जा सकता है. भले ही 14 सालों में आरसीबी के हाथ एक भी ट्रॉफी नहीं लगी है. लेकिन, हर साल इस टीम को सपोर्ट करने से इसके फैंस कतराते नहीं हैं और सबसे आगे पाए जाते हैं. मौजूदा समय में बैंगलोर अपना 15वां सीजन खेल रही है और इस बार भी फैंस अतरंगी पोस्टर लेकर टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंच रहे हैै.

16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान एक ऐसे ही पोस्टर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. इस पोस्टर को दो लड़कियों ने ले रखा था और इस पर लिखा था, '1000 किमी. ड्राइव करके हम आरसीबी के लिए आए हैं. ई साल कप नामदे', यानी (इस साल कप हमारा अपना) है. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद उस पर रिएक्शन देने से खुद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी खुद को नहीं रोक पाए.

DK ने पोस्ट पर दिया दिल छू लेने वाला जवाब

 Dinesh Karthik reply on Fan post

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने वायरल हो रहे इस पोस्टर को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर रिट्वीट करते हुए इसका जवाब दिया. उनके जवाब ने हर एक फैंस का दिल जीत लिया. ट्विटर पर डीके ने पोस्टर के जवाब में लिखा, 'उम्मीद करता हूं कि आपका ड्राइव करके आना बेकार नहीं गया.' उनके इसी अंदाज ने फैंस को अपना कायल बना लिया. बता दें कि इन दिनों जिस अंदाज में कार्तिक खेल रहे हैं उनके इस नए रूप को हर कोई पसंद कर रहा है.

6 पारियों में अब तक वो सिर्फ एक बार आउट हुए हैं. उनका एक-एक शॉट जहां विरोधियों की दिल की धड़कने रोक रहा है तो वहीं फैंस का जमकर मनोरंजन हो रहा है. आरसीबी का प्रदर्शन इस सीजन में अभी तक काफी शानदार रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह दिनेश कार्तिक रहे हैं.

Tagged:

IPL 2022 Dinesh Karthik DC vs RCB DC VS RCB 2022