"पता नहीं विश्व कप के बाद खेले या नहीं", दिनेश कार्तिक के पिता ने LIVE टीवी पर कर दिया बड़ा खुलासा, फैंस भी जानकर हुए हैरान

Published - 26 Oct 2022, 12:30 PM

Dinesh Karthik father

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में हो सकता है कई भारतीय खिलाड़ियों का आखिरी विश्व कप हो, इस बात में कोई दोहराय नहीं है कि जिस तरह से टीम इंडिया ने खिलाड़ियों का बैकअप तैयार किया है. उस लिहाज से कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता देखने को मिल सकता है. वहीं भारतीय टीम में 37 साल के हो चुके दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लंबे समय के बाद एक फिनिशर की भूमिका मिली है. उन्हें पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भी प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था, यहीं कारण है डीके के पिता कृष्ण कुमार पहली बार उनका मैच देखने ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं.

Dinesh Karthik के पिता ऑस्ट्रेलिया पहुंचे

dinesh Kartik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का क्रिकेटिंग करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. उन्होंने आईपीएल में कुछ धमाकेदार पारियों के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में डीके टीम का हिस्सा है. कार्तिक 37 साल के हो चुके हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका यह आखिरी विश्व कप हो सकता है.

इसलिए उनके पिता कृष्ण कुमार पहली बार उनका मैच देखने के लिए मंगलवार 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पहुंच चुके हैं. इससे पहले उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कार्तिक को लाइव या फिर मैदान पर खेलते हुए नहीं देखता हैं. उनकी पत्नी भी ऐसा ही करती हैं, लेकिन अब पहली बार वे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपने बेटे को इंटरनेशनल मैच में खेलते हुए देखेंगे उन्होंने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए कहा,

"आगे क्या पता, मैं बहुत व्यवहारिक हूं. मैं यहां पर उनका मैच देखना चाहता हूं, क्योंकि आपको पता नहीं कि इस विश्व कप के बाद क्या परिस्थितियां होंगी. मैं लाइव मैच देखकर मनोरंजन करना चाहता हूं. मैं इसके बाद उनका मैच देखने के लिए मेलबर्न भी जाऊंगा."

नीदरलैंड के खिलाफ दिखा सकते हैं जलवा

Dinesh Karthik

टीम इंडिया नीदरलैंड के खिलाफ अपना जीत का रथ जारी रखना चाहेगी. इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को खेलते हुए देखा जा सकता है. उन्हें पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने मौका दिया था. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि हिटमैन प्लेइंग-11 में कोई फेरबदल नहीं करना चाहेंगे. अगर डीके को इस मैच में बल्लेबाजी करने का का मौका मिलता है तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले इस मैच में अपने हाथ खोल सकते हैं.

Tagged:

IND vs NED 2022 T20 World Cup 2022 dinesh kartik
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.