संजू सैमसन की जगह ये विकेटकीपर था T20 वर्ल्ड कप में चुने जाने लायक, दोगुनी कर देता टीम इंडिया की ताकत
Published - 02 Jun 2024, 08:16 AM

Table of Contents
Sanju Samson: टीम इंडिया में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को मौका मिला है। लेकिन उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी खास नहीं रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में उन्होंने 6 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाया। इस प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं। साथ ही उनकी जगह टीम में किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल करने की मांग भी हो रही है, कौन है वो खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Sanju Samson की जगह इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मौका
- आपको बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson ) अक्सर टीम इंडिया में नहीं चुने जाने को लेकर चर्चा में रहते हैं।
- लेकिन जब उन्हें मौका मिलता है। तब भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं होता। ऐसा पहली बार नहीं है, जब उन्हें टीम में मौका मिला हो और उन्होंने टीम में खराब प्रदर्शन किया हो।
- ऐसा वह कई बार कर चुके हैं। ऐसे में जब बांग्लादेश के खिलाफ वह महज एक रन बनाकर आउट हो गए तो टीम इंडिया में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे।
- साथ ही संजू की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल करने की कवायद शुरू हो गई।
दिनेश कार्तिक साबित होते बेहतर?
- मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम इंडियन सेलेक्शन में विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत का ही चुना जाना तय था।
- वहीं दूसरे विकेट के तौर पर कई नाम थे। इनमें दिनेश कार्तिक का नाम भी शामिल था। क्योंकि कार्तिक ने आईपीएल 2024 में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था।
- उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मैच फिनिशर की भूमिका निभाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था।
- लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हुआ। उस समय संजू को तरजीह मिली। हालांकि जब संजू (Sanju Samson) का खराब प्रदर्शन सामने आया तो उनकी जगह दिनेश को टीम में शामिल करने की मांग उठने लगी।
- साथ ही डीके को मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में चुने जाने का ज्यादा हकदार बताया जा रहा है।
आईपीएल 2024 में कार्तिक का शानदार प्रदर्शन
- गौरतलब है कि अगर दिनेश कार्तिक का चयन होता है तो टीम इंडिया की ताकत इस महाकुंभ में बढ़ सकती है।
- ऐसा इसलिए क्योंकि वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उनके हालिया आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने आरसीबी के लिए 15 मैच खेले।
- इस दौरान उन्होंने 326 रन बनाए। कार्तिक ने दो अर्धशतक भी लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन रहा।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के साथ यशस्वी या संजू नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, प्रैक्टिस मैच से हो गया साफ
Tagged:
Dinesh Karthik T20 World Cup Sanju Samson