New Update
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) को लेकर टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने अपने शो में उन दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो टीम में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को रिप्लेस कर सकते हैं।
साथ ही उनका (Dinesh Karthik) मानना है कि इन दोनों युवा बल्लेबाजों को IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया भी ले जाना चाहिए। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो दो बल्लेबाज जिन्हें दिनेश कार्तिक चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का प्रतिस्थापन मानते हैं।
Dinesh Karthik ने टीम इंडिया को दी बड़ी सलाह
- भारत को इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है।
- इसलिए भारतीय खिलाड़ी इसको जीतने के लिए जमीन-आसमान एक कर देंगे। आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है।
- हालांकि, इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टीम और चयनकर्ताओं को बड़ी सलाह दी है। डीके ने उन दो बल्लेबाजों का नाम बताया है जो अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की जगह ले सकते हैं।
इन दो खिलाड़ी को IND vs AUS टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखना चाहते हैं Dinesh Karthik
- दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने क्रिकबज पर 'हेसीबी विद डीके' शो पर बात करते हुए कहा कि युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और सरफराज खान के पास अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को रिप्लेस करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने दावा किया,
- "शुभमन गिल और सरफराज खान, दोनों ने हाल ही में शुरू हुई इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि उन दोनों में से एक निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।
- वहां शुभमन और ईशान अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करेंगे. हम जान पाएंगे कि वे अजिंक्य और पुजारा दोनों को रिप्लेस में सक्षम हैं या नहीं. उनके पास गुण और क्षमता है।"
5 पारियों में बनाए हैं 50 की औसत से रन
- बता दें कि शुभमन गिल ने भारत के लिए 25 टेस्ट मैच खेलते हुए 35.5 की औसत से 1492 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल है।
- दूसरी ओर, इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने तीन अर्धशतक की मदद से पांच पारियों में 200 रन जड़े हैं। इस दौरान उनका औसत 50 का रहा।
- भले ही पिछले साल रोहित शर्मा एंड कंपनी को कंगारू टीम के हाथों आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में हार झेलनी पड़ी है, लेकिन भारत ने पिछले आठ सालों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है।
- ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2014-15 में हराया था। इसके बाद से लगातार भारत ही जीत दर्ज कर रहा है। लिहाजा, अब टीम तीसरी बार कंगारुओं को उनके घर में हराने की कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें: RCB को इन 3 वजह से रोहित शर्मा को लेने के लिए खाली कर देनी चाहिए तिजोरी, खत्म हो जाएगा 17 साल का सूखा