Dinesh Karthik: भारतीय दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को 3 साल के लंबे अरसे के बाद इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। आगामी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में 36 वर्षीय कार्तिक अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए नजर आने वाले हैं। अब से कुछ महीने पहले कोई सोच भी नहीं सकता था कि दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी होगी, कई लोगों ने उनका करियर खत्म होने की बात भी कह दी थी। ऐसे ही एक गलती अंग्रेजी स्पोर्ट्स चैनल से हुई थी।
अंग्रेजी चैनल ने माना था खत्म है Dinesh Karthik का करियर
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच विश्वकप 2019 में खेला था। इसके बाद उनको भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। जिसके चलते कार्तिक टीवी कॉमेंट्री में नजर आने लगे। पिछले साल भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान कॉमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक के नाम के नीचे 2004-2019 लिखा। इसका मतलब कि अंग्रेजी चैनल ने मान लिया कि कार्तिक का इंटरनेशनल करियर खत्म हो चुका है। लेकिन अब उन्होंने अपनी धमाकेदार वापसी से सभी को चौंका दिया है।
IPL 2022 में कहर बरपा कर टीम इंडिया में बनाई जगह
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को आईपीएल 2022 में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया में वापसी का मौका दिया गया है। इस साल हुए मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 5.5 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। इस दौरान भी उनकी और बैंगलोर फ्रेंचाइजी की खूब जग हसाई हुई थी।
लेकिन टूर्नामेंट के पहले ही मैच में दिनेश कार्तिक ने धुआंधार पारी खेलते हुए अपनी वापसी का संदेश दे दिया था। तब से लेकर अबतक हर मैच में कार्तिक ने प्रभावित किया, उन्होंने इस साल अबतक खेले गए 14 मैचों में 191 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट के साथ 287 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया में वापसी के बाद भावुक हुए Dinesh Karthik
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम में वापसी की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि वो फिनिशर के तौर पर टीम के साथ रहकर विश्वकप जिताने में मदद करना चाहते हैं। इसके लिए कार्तिक लगातार मेहनत भी कर रहे थे। जिसका नतीजा आईपीएल 2022 में देखने को मिल रहा है। भारतीय टीम में सिलेक्शन होने के बाद अब कार्तिक ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने कहा,
ये मेरी सबसे खास वापसी है क्योंकि लागभग सभी ने मेरे ऊपर विश्वास जताना बंद कर दिया था। मैंने इस कमबैक के लिए कड़ी मेहनत की है। मेरे कोच अभिषेक नायर ने मेरी बहुत मदद की है। साथ ही आरसीबी के कोचिंग स्टाफ ने मुझे जो रोल दिया मैंने उसको लेकर खूब मेहनत की है। मैं आरसीबी का कर्जदार हूं कि उन्होंने मुझपर भरोसा जताया।
We spoke to @DineshKarthik, soon after he was named in the Indian T20I squad for the SA series, and he spoke about his self-belief, hours and days of preparation, and the role RCB played in him staging a comeback, only on @KreditBee presents Bold Diaries.#PlayBold #TeamIndia pic.twitter.com/phW0GaBlSx
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 23, 2022