T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के तुरंत बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को को टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. यह टूर्नामेंट जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होगा. इस टूर्नामेंट को लेकर भारत की टीम को लेकर काफी चर्चा हो रही है. खासकर विकेटकीपर खिलाड़ियों में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी. क्योंकि विकेटकीपर को लेकर चार खिलाड़ियों के बीच रेस है . इनमें इशान किशन, संजू सैमसन, जितेश शर्मा और केएल राहुल का नाम शामिल है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि इन चारों खिलाड़ियों में से किसी को भी भारत की टीम में जगह नहीं मिलेगी. मेगा इवेंट के लिए एक अन्य खिलाड़ी को भरत की टीम में जगह मिलेगी. इस विकेटकीपर के हालिया खतरनाक प्रदर्शन को देखते हुए ऐसे अनुमान लगाए जा रही है. आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी?
T20 World Cup 2024 से पहले खतरनाक फॉर्म में आया ये खिलाड़ी
- मालूम हो कि आईपीएल 2024 का 25वां मैच एमआई और आरसीबी के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से जीत हासिल की.
- मैच भले ही मुंबई ने जीत लिया लेकिन आरसीबी के दिनेश कार्तिक ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया.
उन्होंने मुंबई के खिलाफ महज 22 गेंदों में अर्धशतक जड़कर फिनिशर की भूमिका निभाई. - आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कार्तिक का बल्ले से तूफानी प्रदर्शन देखने को मिला हो.
- दरअसल, उनका यही प्रदर्शन आरसीबी के आखिरी मैच में भी देखने को मिला है, जो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप
(T20 World Cup 2024 )में टीम इंडिया में विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर जगह दिलाने का हकदार बनाता है.
ये भी पढ़ें: संजू-पंत होंगे T20 World Cup 2024 से बाहर, संन्यास की दहलीज पर पहुंच चुका ये खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग
दिनेश कार्तिक का शानदार प्रदर्शन
- आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने अपनी शानदार पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए, जिसकी बदौलत उन्होंने 23 गेंदों में 53 रन बनाए.
- इससे पहले कार्तिक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 10 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाकर आरसीबी को जीत दिलाई थी.
- इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ओपनिंग मैच में भी ऐसी ही तेजतर्रार पारी खेली थी.
- 6 मैचों में उनके प्रदर्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 71 की औसत और 190 की स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए हैं
- ये आंकड़े दिनेश को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024 )में विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया की टीम में जगह बनाने के योग्य बनाते हैं.
पिछले वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक को भी मौका मिला
- गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 )के लिए अगर दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में शामिल किया जाता है तो यह ज्यादा चौंकाने वाली बात नहीं होगी.
- लेकिन अगर वह मेगा इवेंट में जाते है तो संजू सैमसन, ईशान किशन, ऋषभ पंत को मौका नहीं मिलेगा.
- बता दें कि कार्तिक भारत के लिए पिछला वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं. उस दौरान टीम मैनेजमेंट ने कई मौकों पर ऋषभ को बैठाकर दिनेश को खिलाया था.
- हालाँकि, अगर उनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा