'उसके पास दिमाग ही नहीं', एंजलो मैथ्यूज पर भड़का विराट कोहली का दोस्त, लंकाई खिलाड़ी को बताया मंदबुद्धि

Published - 11 Nov 2023, 07:19 AM

dinesh karthik blames angelo mathews for time out decision in world cup 2023

Angelo Mathews: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच जब भी मैच होता है तो वो सामान्य नहीं होता. कुछ न कुछ विवाद सामने आ ही जाता है. इस विवाद की शुरुआत 5 साल पहले खेले गए निदाहास ट्रॉफी में हुई थी जिसमें बांग्लादेश ने श्रीलंका को सेमीफाइनल में हराकर नागिन डांस किया था. उस मैच के बाद दोनों टीमों और फैंस के बीच विवाद चलते रहते हैं. विश्व कप 2023 के दौरान इन दोनों देशों के बीच खेले गए मैच में विवाद का एक नया अध्याय जुड़ा. इसके केंद्र में श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन थे. अब इस कॉन्ट्रोवर्सी में विराट कोहली (Virat Kohli) के दोस्त ने बड़ा बयान दिया है.

टाइम आउट से जुड़े विवाद पर अब कोहली के दोस्त ने दी प्रतिक्रिया

Angelo Mathews
Angelo Mathews

श्रीलंका-बांग्लादेश मैच के दौरान एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बने जिन्हें टाइम आउट दिया गया. विवाद इसलिए बढ़ा क्योंकि मैथ्यूज क्रीज पर समय से पहले पहुँच गए थे. लेकिन हेलमेट में खराबी की वजह से वे तय समय के मुताबिक गेंद नहीं खेल पाए. शाकिब हसन ने टाइम आउट की अपील की और मैथ्यूज को वापस जाना पड़ा. क्रिकेट इतिहास में टाइम आउट की यह पहली घटना थी.

विराट के करीबी ने की मैथ्यूज की आलोचना

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

एंजेलो मैथ्यूज-शाकिब अल हसन विवाद में मैथ्यूज को समर्थन मिला है और शाकिब को खेल भावना नहीं दिखाने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी है लेकिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और IPL में विराट कोहली की RCB के लिए खेलने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की राय अलग है. उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) की आलोचना की है.

कार्तिक ने कहा, 'अगर एंजलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) एक गेंद का सामना करने के बाद नया हेलमेट मंगाते तो ये विवाद नहीं होता. मुझे नहीं लगता है कि, उन्होंने उस समय पर अपने दिमाग का इस्तेमाल किया और इससे भी महत्वपूर्ण बात है कि, मैथ्यूज ने यह कभी भी नहीं सोचा होगा कि, उन्हें टाइम आउट का शिकार होना पड़ेगा. अगर वो अपने दिमाग से काम लेते तो ये विवाद पैदा ही नहीं होता.'

मैथ्यूज ने आईसीसी को सौंपे थे सबूत

Angelo Mathews
Angelo Mathews

एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) का कहना है कि वे समय से पहले क्रीज पर पहुँच चुके इसलिए उन्हें टाइम आउट देने का निर्णय गलत था. मैच के बाद मैथ्यूज ने वीडियो और फोटो सबूत के रुप में ICC को सौंपे हैं जिसे अंपायर्स और शाकिब अल हसन के शिकायत के रुप में देखा जा रहा है. फिलहाल ICC की तरफ से इस विवाद पर कोई बयान नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- बाबर आजम कप्तान रहे ना रहे, अगले 10 साल बाद भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएगी पाकिस्तान, ये 5 कारण दे रहे हैं गवाही

Tagged:

Virat Kohli World Cup 2023 Dinesh Karthik Sri Lanka Cricket team Angelo Mathews