Dinesh Karthik के डेब्यू मैच में उनके खिलाफ खेलने वाला क्रिकेटर बना अंपायर, ENG vs IND मैच में उतरा साथ

author-image
Mohit Kumar
New Update
Dinesh Karthik के डेब्यू मैच में उनके खिलाफ खेलने वाला क्रिकेटर बना अंपायर, ENG vs IND मैच में उतरा साथ

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच गुरुवार की रात को 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इसी मुकाबले में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ऑन फील्ड अंपायर की भूमिका में थे जो कि इंटरनेशनल क्रिकेट में दिनेश कार्तिक के साथ खेल चुके हैं। आइए आपको बताते हैं वो पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी कौन थे।

Dinesh Karthik के साथ खेलने वाला खिलाड़ी बना अंपायर

India vs England: Umpire Alex Wharf had dismissed Sourav Ganguly, VVS Laxman, Rahul Dravid on debut- The New Indian Express

37 वर्षीय दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 5 सितंबर साल 2004 में टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। कार्तिक ने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्डस के मैदान में अपना पदार्पण किया था। जब दिनेश कार्तिक ने अपना डेब्यू किया तो इंग्लिश टीम की ओर से एलेक्स हार्फ अपना तीसरा वनडे मैच खेल रहे थे और अब इंग्लैंड बनाम भारत टी20 मुकाबले में एलेक्स हार्फ बतौर ऑन फील्ड अंपायर मैच का हिस्सा रहे। यॉर्कशायर से आने वाले एलेक्स एक तेज गेंदबाज थे उन्होंने अपने देश की नेशनल टीम के लिए 13 वनडे मैच खेलते हुए 18 विकेट चटकाए थे।

IPL 2022 के बूते Dinesh Karthik को मिली एंट्री

Dinesh Karthik Trending After Fifty vs SA

वहीं बात की जाए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की तो साल 2004 में डेब्यू करने के बाद भी उनका टीम से अंदर-बाहर होने का सिलसिला जारी रहता था। विश्वकप 2019 के बाद उन्हें हाल ही में आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के बूते भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज से टीम इंडिया में दोबारा एंट्री मिली है। इस सीरीज में उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी जड़ी, इस बार उनकी भूमिका एक फिनिशर के रोल में तय की गई है, जिसे बखूबी निभाते हुए दिनेश कार्तिक फिलहाल टीम इंडिया के साथ बने हुए हैं।

ENG vs IND पहले टी20 मैच का लेखा-जोखा

Team-mates get around Chris Jordan after he removed Deepak Hooda, England vs India, 1st T20I, Southampton, July 7, 2022

इसके साथ ही आपको इंग्लैंड और भारत के बीच हुए टी20 मुकाबले की जानकारी दें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा(33), सूर्यकुमार यादव(39) और हार्दिक पांड्या की फिफ्टी की बदौलत 198 रन बनाए थे, जिसके तहत इंग्लैंड को 199 रनों का लक्ष्य मिला था।

इस टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 148 रनों पर ऑल आउट हो गई। लिहाजा भारतीय टीम ने इस मैच को 50 रनों के बड़े मार्जिन से अपने नाम कर लिया, इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ENG vs IND सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Dinesh Karthik ENG vs IND ENG vs IND T20 SerieS ENG vs IND 1st T20 ENG vs IND T20 2022 ENG vs IND T20 Series 2022