"दिनेश कार्तिक को मैं टीम में शामिल नहीं करूंगा", भारतीय दिग्गज ने दे दिया चौंकाने वाला बयान

Published - 09 Aug 2022, 07:25 AM

"दिनेश कार्तिक को मैं टीम में शामिल नहीं करूंगा", भारतीय दिग्गज ने दे दिया चौंकाने वाला बयान

भारतीय टीम के विकेटकीपर, बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अपनी विस्फोटक प्रदर्शन के चलते सुर्खियो में बने हुए हैं. आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने टी20 टीम में लंबे समय बाद वापसी की है और अब उन्हें यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 के लिए भी 15 सदस्यीय दल में शामिल किया है. इस टूर्नामेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेला जाना है. जिसके लिए अंतिम 15 में जगह बनाने के लिए भी खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा जारी है.

हालांकि एशिया कप 2022 के लिए चुनी गई टीम से भी टी20 वर्ल्ड कप की लगभग तस्वीरें साफ हो गई हैं. जिसे लेकर लगातार क्रिकेट एक्पर्ट्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसी बीच पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप की संभावित ग्यारह के बारे में बात करते हुए दिनेश कार्तिक को इसमें शामिल न करने की बात कही है. आखिर क्या है इसकी वजह आइये जानते हैं.

Dinesh Karthik को नहीं करूंगा टीम में शामिल

Ajay jadeja
Ajay jadeja

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने एशिया कप 2022 के लिए चुनी गई टीम को लेकर कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने प्लेइंग इलेवन में विस्फोटक बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को भी जगह नहीं दी. इसके पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए कहा,

'हां, मैं कार्तिक को वहां नहीं रखूंगा, वो मेरे बगल में सीट ले सकते हैं. वह एक कमेंटेटर के रूप में बहुत अच्छे हैं, लेकिन वहां, टीम में, मैं उन्हें नहीं चुनूंगा. अब फैसला यह है कि आप रविंद्र जडेजा का किरदार निभाना चाहते हैं या अक्षर. अगर धोनी स्टाइल है, तो कोहली, रोहित और कार्तिक को जोड़ें. लेकिन आधुनिक क्रिकेट में आपको कार्तिक को छोड़ना होगा. शायद कोहली भी इस बात पर निर्भर करते हैं कि वह फॉर्म में हैं या नहीं हैं'.

'मैंने शमी को टीम में शामिल किया है'

Mohammed Shami ENG vs IND
Mohammed Shami

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से टी20 टीम का हिस्सा नहीं है. जबकि उन्हें टेस्ट और वनडे टीम में शामिल किया जा रहा है. वहीं 8 अगस्त को एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. जिसमें इस तेज गेंदबाज का नाम शामिल नहीं है.

भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20आई मैच से पहले बताया है कि बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया कैसी हो सकती है. जडेजा ने अपनी इस टीम के लिए चार गेंदबाज चुने हैं, जिनमें तीन पेसर और एक स्पिनर शामिल है. उन्होंने इस टीम में मोहम्मद शमी को भी शामिल करते हुए कहा,

"मैंने शमी को टीम में शामिल किया है. मैं पहले गेंदबाजों का चयन करता हूं. ऐसे में शमी वहां निश्चित रूप से हैं. बुमराह, अर्शदीप और चहल. ये चार निश्चित रूप से हैं. बल्लेबाजी में मेरे लिए चार निश्चित हैं- ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा. इस गेंदबाजी आक्रमण को देखें तो आपके पास पावरप्ले, बीच के ओवरों और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने की कला है. बल्लेबाज भी कहीं बल्लेबाजी कर सकते हैं.'

Tagged:

team india Dinesh Karthik Latest Statement Dinesh Karthik Dinesh Karthik latest news
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर