भारत-श्रीलंका : कल होने वाले मैच से पहले आई बुरी खबर, गेंदबाजी नहीं करेगा यह दिग्गज खिलाड़ी खुद कप्तान ने की पुष्टि

.

author-image
Vineet Kishor
New Update

पाकिस्तान के खिलाफ अपनी चोट के चलते टेस्ट और वनडे सीरीज मिस करने वाले श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजोला मैथ्यूज की भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज में वापसी हुई है और आज बुधवार को ही उनकी वापसी के चलते श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिनेश चंदिमल ने एंजलो मैथ्यूज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

सीरीज में नहीं करेंगे एंजलो मैथ्यूज गेंदबाजी 

publive-image

श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिनेश चंदिमल ने एंजलो मैथ्यूज की वापसी को लेकर अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह टीम के लिए बहुत अच्छा है, कि हमारे अनुभवी खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज इस सीरीज में वापसी कर रहे है.

अगर वह टीम के लिए गेंदबाजी कर रहे होते है, तो वह टीम को अधिक आत्मविश्वास देते है और हमारी टीम को अच्छी तरह से संतुलित कर देते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से वह अपनी चोटों के चलते फिलहाल वह इस सीरीज में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे और हम भी उनकी चोट को देखते हुए कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है."

मैथ्यूज की उपस्थित और अनुभव से टीम को होगा फायदा

publive-image

श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिनेश चंदिमल ने एंजलो मैथ्यूज को लेकर आगे अपने बयान में कहा, "हाँ, लेकिन जो भी हो उनकी उपस्थित और उनके अनुभव का टीम को बहुत फायदा होगा. उन्होंने 2013 और 2014 में बहुत ही शानदार क्रिकेट खेली थी. इसलिए मुझे यकीन है, कि वह इस श्रृंखला में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को मजबूती भी प्रदान करेंगे और टीम को आत्मविश्वास भी प्रदान करेंगे."

नंबर 4 पर करेंगे बल्लेबाजी

publive-image

श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिनेश चंदिमल ने एंजोला मैथ्यूज को लेकर आगे अपने बयान में कहा, "हम उन्हें इस सीरीज पर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने की योजना बना रहे है, क्योंकि वह अनुभवी है और शीर्ष क्रम को संभालने की काबिलियत भी रखते है."

ऐसा रहा मैथ्यूज का अबतक का करियर 

publive-image

आपको बता दे, कि एंजलो मैथ्यूज ने श्रीलंकाई टीम के लिए अबतक 69 टेस्ट 192 वनडे व 69 टी20 मैच खेले है. जिसमे एंजोला मैथ्यूज ने टेस्ट में 44.93 की शानदार औसत से 4718 रन, वनडे में 40.93 की औसत से 4912 रन व टी20 में 28.48 औसत से 1054 रन बनाए है. मैथ्यूज ने टेस्ट मैचों में 33 विकेट वनडे में 113 विकेट व टी20 क्रिकेट में 36 विकेट लिए हुए है. हालाँकि आपको यह भी बता दे, कि एंजलो मैथ्यूज पिछली 32 टेस्ट पारियों में कोई शतक नहीं लगा पाये है.

वीडियो ऑफ़ द डे

srilanka cricket team dinesh chandimal Angelo Mathews