टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 6 सितंबर को एक ट्वीट शेयर कर फैंस को एक ऐसी खबर दी, जिससे सुनकर सबको तगड़ा झटका लगा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज (Suresh Raina) ने 15 अगस्त 2022 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एक और चौंकाने वाला फैसला किया है।
माही के अजीज दोस्त (Suresh Raina) ने एक ट्वीट शेयर कर पूरी दुनिया को बताया कि वह (Suresh Raina) अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। अब वह न तो आईपीएल का हिस्सा होंगे और न ही घरेलू क्रिकेट का। सुरेश (Suresh Raina) ने ट्वीट करके कहा कि देश और उत्तर प्रदेश के लिए खेलना उनके लिए गर्व की बात है। लेकिन वह अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करते हैं।
इसी के साथ उन्होंने (Suresh Raina) यूपी संघ से एनओसी में भी ले ली है। वह अब बीसीसीआई से संबद्ध किसी भी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। उनके (Suresh Raina) इस संन्यास ने सबको चौंका दिया है। इस लेख के माध्यम से हम अपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सुरेश रैना (Suresh Raina) की तरह भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास ले सकते हैं.....
Suresh Raina की तरह ये 5 क्रिकेटर भी कह सकते हैं इंडिया क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा
रॉबिन उथप्पा
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स में सुरेश रैना (Suresh Raina) के साथी रह चुके रॉबिन उथप्पा साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने जुलाई जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिर बार भारत के लिए वनडे और टी20 मैच खेला था।
उन्होंने अपनी नेशनल टीम के लिए 46 वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 934 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने टी20 के 13 मैचों में 249 रन जोड़े हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वह आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। लेकिन वह उम्र के उस पड़ाव में हैं जहां वह आईपीएल में ज्यादा समय तक नहीं खेल पाएंगे। 36 वर्षीय यह बल्लेबाज जल्द ही भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास की घोषणा की।
अंबाती रायडू
अंबाती रायडू भी चेन्नई सुपर किंग्स में एमएस धोनी की कप्तानी में खेलते हुए नजर आते हैं। वह लंबे समय से सीएसके का का हिस्सा हैं। उन्होंने साल 2016 में ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनका टी20 करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने भारत के लिए महज 6 टी20 मुकाबले ही खेले हैं, जिसमें वह 42 रन बनाए पाए। इसके अलावा 2019 में, विश्व कप की टीम में नहीं चुने जाने के बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान किया था।
लेकिन, फिर यू-टर्न लिया और घरेलू और आईपीएल क्रिकेट में वापसी की। जिसके बाद से अब वह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शिरकत करते हुए नजर आते हैं। लेकिन विदेशी लीग का हिस्सा बनने के लिए वह भारतीय क्रिकेट से एक भी फिर पूरी तरह से संन्यास ले सकते हैं और शायद इस बार उनके संन्यास में कोई यू-टर्न न हो।
शेल्डन जैक्सन
घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में आज तक जगह नहीं मिल पाई है। शेल्डन जैक्सन ने डोमेस्टिक क्रिकेट में खूब रन बटोरे हैं। वह अपने बल्ले से ढेर सारे रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। लेकिन, उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू का मौका नहीं मिला। हालांकि मौजूदा दौर में वो सिर्फ आईपीएल खेल रहे हैं।
आईपीएल 2022 में उन्होंने इस साल केकेआर की ओर से सिर्फ 8 मुकाबले खेले और 61 रन बनाने में ही कामयाब हो पाए। वहीं 79 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 50.39 की औसत से 5947 रन जोड़े हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। लिस्ट-ए क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए उन्होंने 67 मैचों में 37.23 की औसत से 2346 रन बनाए हैं। अब ऐसी काबिलियत होने के बाद लगातार नजरअंदाज होने की वजह से वह भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं। ताकि वह विदेशी टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकें।
इशांत शर्मा
एक और खिलाड़ी जो सुरेश रैना (Suresh Raina) की तरह भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास ले सकता है, वो हैं इशांत शर्मा। वह भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं। लिमिटेड ओवर के क्रिकेट से तो वह साल 2016 में ही संन्यास ले चुके हैं। वहीं, आईपीएल का उन्होंने अपना आखिरी सीजन 2021 में खेला था. वहीं बात करें टेस्ट क्रिकेट की तो पिछले कुछ समय से वो अपनी लय से भटके हुए नजर आ रहे हैं।
शायद यह बड़ी वजह है कि चयनकर्ताओं उन पर भरोसा नहीं जता रहे हैं। उन्होंने साल 2021 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है। उनको नजरअंदाज करने की एक वजह यह भी है कि टीम इंडिया में लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ चुका है। नए युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका देने की वजह से पुराने खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा रहा है। इसी वजह से उन्हें टीम में जगह मिलनी बंद हो गई।
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। आईपीएल के 15वें सीजन में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई। इस वक्त दिनेश काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। डीके टीम के लिए एक नए फिनिशर के रूप में सामने आए हैं। आईपीएल 2022 के बाद से उन्होंने अपनी दमदार फिनिशिंग स्किल्स से भारत को कई मैच में जीत दिलाई है।
लेकिन 37 साल का यह विकेटकीपर-बल्लेबाज अपनी उम्र के चलते टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। इसके अलावा उनका आईपीएल करियर भी ज्यादा लंबे नहीं बचा है। युवा खिलाड़ियों की भरमार होने की वजह से इनका आईपीएल से पत्ता कट सकता है। ऐसे में संभावना है कि डीके भी सुरेश (Suresh Raina) की तरह इंडिया क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास ले सकते हैं।