वर्ल्ड कप में दिमुथ करूणारत्ने ने कटाई श्रीलंका की नाक, शतक जड़कर भी बनाया सबसे घटिया रिकॉर्ड

author-image
Nishant Kumar
New Update
वर्ल्ड कप में दिमुथ करूणारत्ने ने कटाई श्रीलंका की नाक, शतक जड़कर भी बनाया सबसे घटिया रिकॉर्ड

Dimuth Karunaratne: वनडे विश्व कप 2023 क्वालीफायर जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है. आज टूर्नामेंट का 15वां मैच श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका के ओपनर दिमुथ करुणारत्ने ने शानदार पारी खेली. मैच में श्रीलंका को बढ़त दिला दी. आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने शतक लगाकर सबसे घटिया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

SL vs IRE मैच में Dimuth Karunaratne ने लगाया अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया

 Dimuth Karunaratne, ODI career SL vs IRE ,ODI World Cup 2023 qualifier, Dimuth Karunaratne century

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने 2023 विश्व कप क्वालीफायर के 15वें मैच में आयरलैंड के खिलाफ 103 रन की शानदार पारी खेली. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की. पारी की शुरुआत करने आए करुणारत्ने ने शुरुआत में कुछ धीमी बल्लेबाजी की. इसके बाद उन्होंने पथुम निसांका के साथ पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी कर टीम को सधी हुई शुरुआत दी. इसके बाद दिमुथ करुणारत्ने ने समाराविक्रमा के साथ 168 रन की साझेदारी की.

इस दौरान करुणारत्ने ने 103 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 103 रनों की पारी खेली. जो बेहद ही घटिया रिकॉर्ड 2011 में डेब्यू करने वाले करुणारत्ने का यह पहला वनडे शतक है. इस शतकीय पारी के साथ उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बनाए. आपको बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने अपने 40वें मैच में 1,000 वनडे रन पूरे किए हैं. वह इस आंकड़े को छूने वाले 35वें श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं. इस बीच उन्होंने रनों के मामले में अपने ही देश के ब्रेंडन कुरुप्पु को पीछे छोड़ दिया है. बता दें, पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी कुरुप्पु ने अपने वनडे करियर में 54 मैचों में 20 की औसत से 1,022 रन बनाए थे.

दिमुथ करुणारत्ने ने लगातार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया

 Dimuth Karunaratne, ODI career SL vs IRE ,ODI World Cup 2023 qualifier, Dimuth Karunaratne century publive-image

इसके करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne)लगातार पांच वनडे पारियों में 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले पांचवें श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से वनडे टीम में वापसी के बाद करुणारत्ने का यह लगातार पांचवां 50 प्लस स्कोर है. इससे पहले सनथ जयसूर्या (1997), तिलकरत्ने दिलशान (2013), कुमार संगकारा (2014) और दिनेश चंडीमल (2016) यह कारनामा कर चुके हैं.

श्रीलंका ने आयरलैंड को 325 रनों का लक्ष्य दिया

इसके अलावा श्रीलंका और आयरलैंड के बीच चल रहे मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne)के शतक की बदौलत 10 विकेट पर 325 रन बनाए और आयरलैंड को 326 रन का लक्ष्य दिया.

यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा की पीठ में छुरा घोपने के बाद राहुल द्रविड़ ने लगाया मक्खन, बताया टीम में वापसी करने का टोटका

dimuth karunaratne SL vs IRE