IPL 2024 में इन 3 विदेशी खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात, एक तोड़ तोड़ेगा सैम करन का 18.5 करोड़ का रिकॉर्ड

Published - 11 Nov 2023, 12:02 PM

IPL 2024 में इन 3 विदेशी खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात, एक तोड़ तोड़ेगा सैम करन का 18.5 करोड़ का रिक...

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी अगले महीने हो सकती है और सभी फ्रेंचाइजी नीलामी से पहले अपनी रिटेंशन लिस्ट तैयार कर रही हैं. आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित होने की पूरी संभावना जताई जा रही है.

मगर उससे पहले सभी फ्रेंचाइज़ी को रिलीज और रिटेन किए गए प्लेयर्स की सूची 26 नवंबर से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सौंपनी होगी. ऐसे में पंजाब की टीम इन 2 बड़े खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगा सकती है, जिन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान गेंद और बल्ले से महफील लूट ली. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उन 3 धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में...

1. रचिन रवींद्र

PAK vs NZ Match Highlights

न्यूजीलैंड के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin ravindra) ने कमाल का प्रदर्शन किया है. डभारतीय मूल के यह खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी के लिए भारत में चर्चा में बना हुआ है. रचिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने डेब्यू विश्व कप में 3 शतक और 2 अर्धशतक जमा दिए. जबकि गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी अपने नाम किए.

ऐसे में माना जा रहा हैं कि पंजाब की टीम इस खिलाड़ी पर IPL 2024 में जमकर पैसा लुटा सकती है. पिछली बार पंजाब ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सैम करन का 18.5 करोड़ खरीदा था. मगर इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए पंजाब ओर भी मोटी रकम लुटा सकती है.

2. अजमतुल्लाह उमरजई

AFG vs SA

अफगानिस्तान के 23 साल के युवा ऑल राउंडर अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. अजमतुल्लाह ने विश्व कप में 3 अर्धशतक और गेंदबाजी में 7 विकेट अपने नाम किए. जिसकी वजह से इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच होड़ देखने को मिल सकती है. पंजाब की टीम युवा ऑल राउंडर अपनी टीम में शामिल कर बेंच स्ट्रेंथ को ओर मजबूत करना चाहेगी.

3. दिलशान मधुशंका

Dilshan Madushanka

श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका (Dilshan Madushanka) पिछले साल टी20में डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से गहरी छाप छोड़ी. भारत में खेले गए विश्व कप 2023 में दिलशान मधुशंका का जलवा देखने को मिला. उन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए 21 विकेट अपने नाम किए.

जिसमें 1 बार 5 और 1 बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया, वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो मधुशंका ठीक-ठाक बल्लेबाजी कर लेते हैं. जिसका फायदा पंजाब की टीम को IPL 2024 में मिल सकता है. अगर नीलामी में पंजाब उन्हें खरीदने में सफल हो जाती है.

यह भी पढ़े: मैदान में आपस में ही भिड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी, एक-दूसरे पर चलाया बल्ला, जमकर हुई कुटाई, लड़ाई का VIDEO वायरल

Tagged:

Azmatullah Omarzai IPL 2024 Rachin ravindra Dilshan Madushanka
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.