0 गेंद में बने 9 रन, श्रीलंकाई गेंदबाज ने लगाई रनों की फ्री SALE, कभी नहीं देखा होगा क्रिकेट का ऐसा अनोखा ओवर

author-image
Mohit Kumar
New Update
PAK vs SL - first over 12 run

PAK vs SL: एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों ही टीमों ने खिताब अपने नाम करने के लिए पूरी जान झोंक दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने पाक को 171 रन का लक्ष्य दिया है। लेकिन जब पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करने के लिए आई तो गेंदबाज दिलशान मधुशंका (Dilshan Madhushanka) ने एक ऐसा ओवर डाला, जिसके कारण एशिया कप 2022 का ये फाइनल सालों साल याद रखा जाएगा। दरअसल, इस ओवर में गेंदबाज ने बिना कोई मान्य गेंद डाले विरोधी टीम को तोहफे में 12 रन दे डाले। इस ओवर को देखकर आप भी माथा पीटने को मजबूर हो जाएंगे।

Dilshan Madhushanka ने पहले ओवर में डाली 1 नो-बॉल, 6 वाइड

फाइनल मुकाबले का दबाव अनुभवी खिलाड़ियों के झेलना भी बस के बाहर हो जाता है। ऐसे में 171 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए पहला ओवर डाल रहे 21 वर्षीय दिलशान मधुशंका (Dilshan Madhushanka) पर निर्णायक मुकाबले में अलग ही दबाव दिखा। पहली गेंद पर ही इस गेंदबाज ने लाइन से बाहर पैर निकाला वहीं गेंद वाइड भी थी।

जिसके चलते अंपायर ने पहले नो-बॉल होने के चलते अगली गेंद पर फ्री हिट का इशारा किया। जिसके बाद अगली 4 गेंदों पर श्रीलंकाई गेंदबाज ने अपनी लय पूरी तरह खो दी और तीसरी गेंद पर वाइड का चौंका देते हुए बिना कोई मान्य गेंद डाले 9 रन दे दिए। हालांकि इसके बाद मधुशंका (Dilshan Madhushanka) ने शानदार वापसी करते हुए अगली 6 मान्य गेंदों में महज 3 रन दिए।

श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से दी मात

Wanindu Hasaranga celebrates after dismissing Mohammad Rizwan, Sri Lanka vs Pakistan, Asia Cup final, Dubai, September 11, 2022

एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 23 रनों से मात देकर जीत अपने नाम कर ली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतने के बाद श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, जहां पाकिस्तान के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए भानुका राजपक्षे और हसरंगा ने श्रीलंका को 170 रन तक पहुंचाया। लिहाजा पाक टीम को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में पाक टीम सिर्फ 147 रन ही बना सकी और श्रीलंका ने 8 साल के लंबे अंतराल के बाद एशिया कप की ट्रॉफी अपने कब्ज में कर ली।

asia cup Asia Cup 2022 SL vs Pak 2022 SL vs PAK Dilshan Madhushanka