Dilip Vengsarkar को MCA दे सकती है नई जिम्मेदारी, इस भूमिका में नजर आ सकते हैं पूर्व भारतीय कप्तान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
MCA wants dilip Vengsarkar as mentor for Mumbai Ranji team

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) को मुंबई रणजी टीम के लिए नई जिम्मेदारी देने की बात चल रही है. हाल ही में अपने बयानों के चलते चर्चाओं में आए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राष्ट्रीय चयन समिति के भी पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. ऐसे में अब उन्हें मेंटॉर बनाने की खबरें मीडिया में आग की तरह फैल गई हैं. क्या है Dilip Vengsarkar से संबंधित पर पूरी जानकारी, इसके लिए आप हमारी इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ें.

एमसीए के मेंटॉर बन सकते हैं पूर्व क्रिकेटर

Dilip Vengsarkar MCA mentor

दरअसल ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि पूर्व भारतीय कप्तान मुंबई रणजी टीम के लिए मेंटॉर की भूमिका में दिख सकते हैं. माना जा रहा है कि मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) 50 ओवर की विजय हजारे ट्रॉफी में टीम के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें एक मार्गदर्शक के तौर पर टीम से जोड़ना चाहती है. टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो  मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) उन्हें जनवरी में शुरू होने वाले आगामी सत्र में अपनी रणजी ट्राफी टीम का 'मेंटॉर' बनाना चाहता है.

माना जा रहा है कि सीमित ओवरों के दोनों घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में कोच अमोल मजूमदार के नेतृत्व में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एमसीए इस तर का फैसला लेने की तैयारी में है. कई बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई का पत्ता इन दोनों सीमित ओवरों के घरेलू टूर्नामेंट के लीग चरण से ही कट गया था. रिपोर्ट की माने तो भारत के लिए 116 टेस्ट मैच खेलने वाले एमसीए के पूर्व पदाधिकारी दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) को मेंटॉर बनाने का विचार क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष जगदीश आचरेकर ने रखा है.

जगदीश आचरेकर ने एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल को भेजा था ऐसा ईमेल

Dilip Vengsarkar

एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल को भेजे ईमेल में आचरेकर ने लिखा,

"मैं 13 दिसंबर के अपने ईमेल के संदर्भ में लिख रहा हूं जिसमें मुंबई की कई टीमों, खासकर सीनियर पुरुष टीम के प्रदर्शन पर चर्चा के लिए शीर्ष परिषद की आपात बैठक बुलाने की मांग की गई थी. लेकिन, अभी तक इस पर किसी तरह का जवाब नहीं आया है. इसलिए मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि हमारी सीनियर पुरुष टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए मार्गदर्शक की नियुक्ति पर सोच-विचार किया जाए".

आखिर में उन्होंने इस ईमेल में ये भी लिखा,

"मैं सुझाव देना चाहता हूं कि हमारे पास दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) सर, बलविंदर सिंह संधू सर, मिलिंद रेगे सर और राजू कुलकर्णी सर जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो इस संकट के समय में मुंबई क्रिकेट की मदद करने के लिए आगे आ सकते हैं."

ईमेल पर चर्चा के बाद पूर्व कप्तान से इस मसले पर हुई बातचीत

Dilip Vengsarkar-MCA

ईमेल वाले मामले के बाद मंगलवार को हुई एमसीए मीटिंग में इस मसले पर विचार-विमर्श किया गया. इस बारे में जानकारी देने वाले एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा शीर्ष परिषद की शुरुआती बैठक के बाद डॉ. पाटिल ने दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) से बात की और उनसे रणजी टीम का मेंटॉर बनने के लिए आग्रह भी किया है. क्योंकि उन्हें टैलेंट पहचानने में महारत हासिल है. पहले भी वो इस तरह की भूमिका निभा चुके हैं.

Dilip Vengsarkar