अब टीम इंडिया में नहीं होगी ऋषभ पंत की वापसी, इस वजह से रोहित-अजीत अगरकर ने लिया फैसला, हैरत में भारतीय फैंस

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rishabh Pant , Team India, KL Rahul

Rishabh Pant: भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल एक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे. इसी वजह से वह काफी समय से टीम इंडिया से दूर हैं. इस वजह उन्होंने ना तो आईपीएल-2023 में हिस्सा लिया और ना ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला. इस चोट ने कारण ही उन्हें वर्ल्ड कप-2023 में चुना गया . लेकिन अब पंत ठीक होकर वापसी के लिए तैयार हैं. लेकिन टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि ऐसा क्यों है...

Rishabh Pant की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल!

publive-image

मालूम हो कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant)के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल ये था कि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा?. उनके चोटिल होने के बाद केएल राहुल ने ये जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए शानदार प्रदर्शन किया. राहुल ने पहले एशिया कप में बेहतरीन विकेटकीपिंग की . उन्होंने कई मैचों में अपनी बेहतरीन विकेटकीपिंग का हुनर दिखाया . साथ ही मध्यक्रम में उनके बल्ले से रन भी निकलते दिखे.

केएल की विकेटकीपिंग ने किया कमाल

KL Rahul

इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड कप में भी अपनी बेहतरीन विकेटकीपिंग का हुनर दिखाया. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक नौ मैच खेले हैं. इन सभी मैचों में राहुल की विकेटकीपिंग बेहतरीन रही. कई मौकों पर उन्होंने टीम के हित में बेहतरीन डीआरएस का भी इस्तेमाल किया . इससे उनकी बेहतरीन बेहतरीन विकेटकीपिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है. इन सभी बातों को देख ऐसी अनुमान लगाया जा रहा भविष्य में राहुल ही टी20 और टेस्ट में भी विकेटकीपिंग करते नजर आ सकते है . हालांकि, अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया में ऋषभ पंत (Rishabh Pant)की जगह को खतरा हो सकता है.

पंत की जगह पर मंडराया संकट

अगर केएल राहुल टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में विकेटकीपिंग करते हैं तो ऋषभ पंत(Rishabh Pant) के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा. इसका मुख्य कारण टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन है. मालूम हो कि भारतीय टीम मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के साथ बनी हुई है. इन दोनों ने काफी अच्छा खेल दिखाया है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को मुश्किल ही बाहर करेगा. अधिक संभावना है कि यही दोनों खिलाड़ी प्रबंधक की पहली पसंद बने रहेंगे. ऐसा होता है तो पंत के लिए मुश्किल हो सकती है. हालांकि, अगर राहुल चोटिल हो जाते हैं या किसी कारण से टीम में नहीं खेलते हैं तोउस सुरते हाल में 25 वर्षीय की टीम में जगह बन सकती हैं.

पंत विजय हजारे में खेलते आ सकते हैं नजर

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ऋषभ पंत(Rishabh Pant) को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वह भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे. इन रिपोर्ट्स में बताया गया कि पंत अगले साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया में वापसी करेंगे.

ये भी पढ़ें: सेमाइफाइनल के लिए हुआ टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, इन खतरनाक 11 खिलाड़ियों को मिल मौका

team india kl rahul rishabh pant