जब तक सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान बने रहेंगे, तब तक यह भारतीय खिलाड़ी कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएगा

Published - 26 Jul 2024, 11:55 AM

Prithvi Shaw , Team India, Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। उम्मीद है कि अब सूर्या 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक भारत के कप्तान बने रहेंगे। यानी वह लंबे समय तक इस पद पर बने रहने वाले हैं। यही एक खिलाड़ी के लिए टेंशन की बात है। क्योंकि 33 साल के खिलाड़ी के कप्तान रहते हुए टीम इंडिया में उसकी वापसी करना काफी मुश्किल है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Suryakumar Yadav के रहते इस खिलाड़ी को जगह मिलना मुश्किल

  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कप्तान बने रहने के बाद इस बात की काफी संभावना है कि पृथ्वी शॉ शायद ही टीम इंडिया में वापसी कर पाएं।
  • इसकी वजह अनुशासन की कमी है। आपको बता दें कि शॉ काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उनकी प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब उन्होंने डेब्यू किया था, तो उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से की जाने लगी थी।
  • उनमें भी क्रिकेट खेलने और रन बनाने की वही भूख दिखाई देती थी जो एक समय में सचिन तेंदुलकर और सहवाग में थी।

पृथ्वी शॉ में अनुशासन की कमी

  • प्रतिभा होने के बावजूद उनमें सबसे बड़ी कमी अनुशासन की है। इसका अंदाजा सपना गिल के साथ हुए उनके विवाद से लगाया जा सकता है, जहां उन्हें सड़क पर मारते हुए देखा गया था।
  • इतना ही नहीं, उन पर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी का भी आरोप लग चुका है।
  • 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने उन्हें बिना अनुशासनहीनता के कारण वापस भारत भेज दिया था।
  • यही वजह है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की वजह से शॉ की वापसी अभी भी मुश्किल है।

शॉ आखिरी बार 2021 में भारत की जर्सी में आए थे नजर

  • पृथ्वी शॉ के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है।
  • टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 339 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।
  • इसके अलावा वनडे में उनके नाम 189 रन दर्ज हैं। पृथ्वी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2021 में खेला था, उसके बाद से वह नीली जर्सी में नजर नहीं आए हैं।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की बहन ने एशिया कप 2024 में काटा भौकाल, गेंद से किया कमाल, सिर्फ 10 रन देकर झटके विकेट पर विकेट

Tagged:

team india Prithvi Shaw Suryakumar Yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.